Brands
YSTV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

ADVERTISEMENT

Zypp Electric, Zomato के साथ मिलकर डिलीवरी के लिए सड़कों पर उतारेगा 1 लाख ई-स्कूटर

यह सहयोग Zomato की 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बनने की एक बड़ी योजना का एक हिस्सा है. 50 से अधिक प्रमुख ग्राहकों के साथ Zypp डिलीवरी और राइड-शेयरिंग उद्योग को अपने टिकाऊ और कुशल तकनीकी सक्षम EV समाधानों के साथ बदल रहा है.

Zypp Electric, Zomato के साथ मिलकर डिलीवरी के लिए सड़कों पर उतारेगा 1 लाख ई-स्कूटर

Wednesday April 26, 2023 , 3 min Read

इलेक्ट्रिक मोइलेबिलिटी स्टार्टअप Zypp Electric ने कहा कि वर्ष 2024 तक अंतिम छोर तक डिलिवरी की सुविधा देने के लिए उसकी योजना Zomato के साथ मिलकर एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर तैनात करने की है. जिप इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा कि समझौते के तहत, कंपनी देश भर के विभिन्न शहरों में अंतिम छोर तक डिलिवरी सुविधा के लिए जोमैटो को डिलिवरी भागीदारी भी प्रदान करेगी.

कंपनी ने कहा कि टिकाऊ परिवहन योजना के हिस्से के रूप में इस समय उसके 13,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेवा में हैं. कंपनी का लक्ष्य कार्बन उत्सर्जन में 3.5 करोड़ किलोग्राम तक की कमी लाना है.

बयान में कहा गया है कि कंपनी का 2024 तक ईवी के जरिये से एक करोड़ से अधिक ग्रीन डिलिवरी प्राप्त करने का लक्ष्य है.

यह सहयोग Zomato की 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बनने की एक बड़ी योजना का एक हिस्सा है. 50 से अधिक प्रमुख ग्राहकों के साथ Zypp डिलीवरी और राइड-शेयरिंग उद्योग को अपने टिकाऊ और कुशल तकनीकी सक्षम EV समाधानों के साथ बदल रहा है.

एसोसिएशन के बारे में टिप्पणी करते हुए Zomato में फूड डिलीवरी डिविजन के सीओओ मोहित सरदाना ने कहा, "हम 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बनने के अपने लक्ष्य की दिशा में एक और कदम उठाने के लिए Zypp Electric के साथ जुड़कर उत्साहित हैं. यह सहयोग हमें कार्बन उत्सर्जन को काफी कम करने में सक्षम करेगा और हमारे ग्राहकों के लिए अधिक स्थायी अंतिम-मील वितरण विकल्प लाएं. हम अधिक कुशल और पर्यावरण के अनुकूल वितरण बनाने के लिए मिलकर काम करने की आशा करते हैं."

Zypp Electric के सीओओ और सह-संस्थापक, तुषार मेहता ने साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए कहा, "Zypp और Zomato के बीच जुड़ाव फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी इंडस्ट्री में क्रांति लाने और फूड डिलीवर करने के तरीके को बदलने के लिए एक विशाल अवसर का प्रतिनिधित्व करता है. फूड डिलीवरी पूरी तरह से चालू है. दोपहिया वाहन और ज्यादातर पेट्रोल पर चल रहे हैं और साथ ही लागत बचाने के लिए ईवी में शिफ्ट करना चाहते हैं. हमारी ईवी फ्लीट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी और अभिनव भागीदार समाधानों का लाभ उठाकर, हम एक अधिक कुशल, टिकाऊ और ग्राहक-केंद्रित वितरण बनाने का लक्ष्य रखते हैं. इस सहयोग के माध्यम से, हम कई बाजारों में विकास और विस्तार को चलाने का लक्ष्य रखते हैं. हमारा दृष्टिकोण गिग वर्कर्स को सशक्त करेगा और उन्हें कमाई के रोमांचक अवसर प्रदान करेगा, साथ ही पर्यावरण के लिए जिम्मेदार और सामाजिक रूप से जागरूक संचालन सुनिश्चित करेगा."

Zypp वर्तमान में Zomato, Swiggy, BigBasket, Amazon, Flipkart, Zepto, Blinkit, और कई अन्य को EV समाधानों के साथ-साथ डिलीवरी भागीदारों की सेवा दे रहा है. उनके इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) सक्षम इलेक्ट्रिक स्कूटर लास्ट-माइल लॉजिस्टिक्स के लिए एकदम सही हैं, इन-हाउस बिल्ड फ्लीट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी और ड्राइव यूटिलाइजेशन की सुविधा प्रदान करते हैं. सस्टेनेबिलिटी के प्रति इसकी प्रतिबद्धता के परिणामस्वरूप पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है, क्योंकि वे सभी के लिए एक स्वच्छ, हरित भविष्य बनाने का प्रयास करते हैं.

यह भी पढ़ें
भारत में EV क्रांति में तेजी लाने के लिए Matter और OTO ने हाथ मिलाया