Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

FY24 में Zypp Electric का रेवेन्यू तीन गुना बढ़कर 325 करोड़ रुपये हुआ

क्विक-कॉमर्स, फूड डिलीवरी, बाइक टैक्सी, ई-कॉमर्स और अन्य ऑनलाइन व्यवसायों के साथ सहयोग करते हुए कंपनी भारत में 100% अंतिम उपभोक्ता तक इलेक्ट्रिक डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है.

FY24 में Zypp Electric का रेवेन्यू तीन गुना बढ़कर 325 करोड़ रुपये हुआ

Friday April 05, 2024 , 4 min Read

ZyppElectric ने वित्त वर्ष 24 में रेवेन्यू में तीन गुनी वृद्धि हासिल की है. इसके साथ ही कंपनी 2019 से 2022 के बीच 396% की CAGR (compound annual growth rate) हासिल करने में सफल रही है.

पूरे भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों के एक अतिरिक्त बेड़े की सफलतापूर्वक तैनाती के साथ Zypp Electric ने दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरू और मुंबई के छह प्रमुख महानगरीय शहरों में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है. 11,000 से बढ़कर 20,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की वृद्धि पर्यावरण के अनुकूल लॉजिस्टिक्स और मोबिलिटी प्लेटफॉर्म को लेकर कंपनी के समर्पण को जाहिर करती है.

क्विक-कॉमर्स, फूड डिलीवरी, बाइक टैक्सी, ई-कॉमर्स और अन्य ऑनलाइन व्यवसायों के साथ सहयोग करते हुए कंपनी भारत में 100% अंतिम उपभोक्ता तक इलेक्ट्रिक डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है. जनवरी 23 से फरवरी 24 के बीच Zypp Electric ने इलेक्ट्रिक वाहनों के माध्यम से 45 मिलियन से अधिक शिपमेंट डिलीवरी की है, जो पृथ्वी पर 76 लाख पेड़ उगाने के बराबर है.

पिछले वर्ष में, कंपनी ने 53,000 से अधिक डिलीवरी एग्जीक्यूटिव को इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने में सक्षम बनाया है, जिससे इसके प्लेटफॉर्म को अधिक कमाई करने का अवसर मिला है. प्रति सवार उनकी मासिक औसत कमाई में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जोकि 24,000 रुपये प्रति माह से अधिक है और इससे उन्हें पेट्रोल बाइक सवारों की तुलना में 50% अधिक बचत करने में मदद मिली है. कंपनी का दावा है कि पर्यावरण-हितैषी पहलों के कारण इसके संचालन की शुरुआत के बाद से 29 मिलियन किलोग्राम कार्बन उत्सर्जन में कमी आई है.

zypp-electric-registers-3x-revenue-growth-in-fy24-revenue-jumped-to-inr-325cr

इसके अलावा, थ्री-व्हीलर कार्गो बिजनेस में Zypp Electric का प्रवेश ईवी सेक्टर में अग्रणी के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत करता है. E3W का बेड़ा फरवरी 23 से 6 गुना बढ़कर फरवरी 24 में 750 से अधिक हो गया है और इसी अवधि में डिलीवरी 21 गुना वृद्धि के साथ 4,320 से बढ़कर 92,000 से अधिक हो गई है. जल्द ही पहुंचने वाले 1000 इलेक्ट्रिक एल5 लोडर के बेड़े और विस्तार के साथ, अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाकर, Zypp Electric विज्ञापन विकल्प के लिए खुले E3W पर ब्रांडिंग विकल्पों के साथ-साथ रेवेन्यू स्रोतों अधिकतम करते हुए व्यावसायिक जरूरतों की एक विस्तृत श्रृंखला को पूरा करने के लिए तैयार है.

अपनी विस्तार कोशिशों के अलावा, Zypp Electric ने परिचालन में लाभ की स्थिति हासिल की है, जो इसके मजबूत बिजनेस मॉडल और रणनीतिक दूरदर्शिता को बताता है है. सतत विकास पर गहन ध्यान देने के साथ, कंपनी अब अगले 12 से 18 महीनों में ब्रेकइवेन यानी न लाभ न घाटा तक पहुंचने की कगार पर है, जो लंबे समय में इसकी सफलता के लिए ठोस आधार तैयार कर रही है.

कंपनी के शानदार प्रदर्शन के बारे में, Zypp Electric के को-फाउंडर और सीईओ, आकाश गुप्ता ने कहा, "पिछला वित्त वर्ष हमारे लिए महत्वपूर्ण रहा है. हमने पिछले वित्त वर्ष की तुलना में अपने रेवेन्यू में लगभग 3 गुना वृद्धि की है, जिस पर मुझे गर्व है. बदलते ईवी परिदृश्य के बीच हमारी टीम ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए एनसीआर और बेंगलुरु में और अधिक हब जोड़कर इस साल मुंबई में अपना परिचालन शुरू किया है. हर तिमाही में एक नए शहर में लॉन्च करने के लक्ष्य के साथ हम हैदराबाद और बेंगलुरु में अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए उत्साहित हैं. हमारा इरादा अगले 12 से 18 महीनों में 20,000 वाहनों की अपनी मौजूदा संख्या को बढ़ाकर लगभग 100,000 करने का है और फिर अगले 36 से 48 महीनों में इसे 500,000 तक बढ़ाने का है. मुनाफे की स्थिति हासिल करना हमारी अगली उपलब्धि है, जिस पर हम विकास के साथ-साथ करीब से नज़र रख रहे हैं."

बता दें कि हाल ही में, Zypp Electric ने विश्वसनीय लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदान करने के लिए Porter Enterprises के साथ साझेदारी भी की है.