बजट के दिन एक फरवरी को खुला रहेगा शेयर बाजार, सर्कुलर जारी कर दी जानकारी
शेयर बाजार एक फरवरी को बजट के दिन खुले रहेंगे और इनमें सामान्य कामकाज होगा। एक फरवरी को शनिवार है। शेयर बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं। सिर्फ विशेष परिस्थितियों में इन दिनों में शेयर बाजार खुलते हैं।
नई दिल्ली, शेयर बाजार एक फरवरी को बजट के दिन खुले रहेंगे और इनमें सामान्य कामकाज होगा। एक फरवरी को शनिवार है। शेयर बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं। सिर्फ विशेष परिस्थितियों में इन दिनों में शेयर बाजार खुलते हैं।
इस बारे में सर्कुलर जारी किया गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करेंगी।
बंबई शेयर बाजार ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि एक फरवरी को शेयर बाजारों में सामान्य दिनों की तरह कामकाज होगा।
उस दिन शेयर बाजार सुबह 9 से 15:30 बजे तक खुले रहेंगे।
बाजार सूत्रों ने कहा कि बाजार भागीदारों ने आग्रह किया था कि बजट में बाजार को आगे बढ़ाने वाली कई घोषणाएं हो सकती हैं। ऐसे में उस दिन शेयर बाजारों को खुला रखा जाए।
इससे पहले 2015 में 28 फरवरी को शनिवार को बजट के दिन शेयर बाजार खुले थे। उस समय तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश किया था। वर्ष 2001 में बजट पेश होने का समय शाम के पांच बजे से बदलकर सुबह 11 बजे किया गया था। उसके बाद से शेयर बाजारों में बजट के दिन सामान्य समय के दौरान कारोबार होता है।