मेरा स्टारडम मेरी अभिनय क्षमता पर हावी हो गया है : शाहरूख
अभिनेता शाहरूख खान का कहना है कि उनका स्टारडम उनकी अभिनय क्षमता पर हावी हो गया है लेकिन वह पर्दे पर अलग अलग तरह के किरदार निभाने से खुद को नहीं रोकते। राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित अपनी आगामी फिल्म ‘रईस’ में 51 साल के अभिनेता शराब तस्कर रईस आलम का किरदार निभा रहे हैं जिनका काम काफी चुनौतीपूर्ण है और बाद में एसीपी मजूमदार नाम का एक पुलिस अधिकारी उसके लिए और मुश्किलें खड़ी कर देता है। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं। शाहरूख ने यहां ‘रईस’ का ट्रेलर जारी किए जाने के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं अलग अलग तरह के किरदार निभाना चाहता हूं। मुझे लगता है कि मेरा स्टारडम मेरी अभिनय क्षमता पर हावी हो गया है और यह ठीक है। मैं हर फिल्म के साथ कुछ अलग और रोचक काम करना चाहता हूं। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया था। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे अलग अलग तरह की फिल्में करने का मौका मिलता है।’’
शाहरूख ने ‘रईस’ की रिलीज की तारीख बदलने को लेकर कहा: यह पूर्व निर्धारित था
अभिनेता शाहरूख खान की आगामी फिल्म ‘रईस’ अगले साल 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रितिक रोशन अभिनीत फिल्म ‘काबिल’ के साथ रिलीज हो रही है । पहले फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। शाहरूख ने इसे लेकर कहा कि रिलीज की तारीख बदलने का फैसला पहले ही कर लिया गया था लेकिन वे इसकी घोषणा ट्रेलर के जरिये करना चाहते थे। ‘काबिल’ भी पहले 26 जनवरी को ही रिलीज होने वाली थी लेकिन कुछ दिन पहले फिल्म के निर्माता राकेश रोशन ने उसकी रिलीज की तारीख बदलकर एक दिन पहले करने की घोषणा की। शाहरूख ने ‘रईस’ का ट्रेलर जारी किए जाने के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने असल में रिलीज की तारीख के बाारे में पहले ही फैसला कर दिया था। पहले दोनों फिल्में :‘रईस’ और ‘काबिल’: 26 जनवरी को रिलीज हो रही थीं, इसलिए हमने अपने प्रदर्शकों एवं वितरकों के साथ मिलकर 25 जनवरी को फिल्म रिलीज करने का फैसला किया।’’