लॉकडाउन: गंगा में उछल कूद करती डॉल्फ़िन कैमरे में हुई कैद, देखें वीडियो
यह लॉकडाउन का सकारात्मक असर है कि गंगा नदी में एक बार फिर से डॉल्फ़िन अठखेलियाँ करती हुई नज़र आ रही हैं।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए देश में लागू लॉकडाउन से आम लोगों तो तकलीफ जरूर हो रही हैं, लेकिन यह समय जानवरों और मछलियों के लिए बिलकुल सही है। पहले लोग सिर्फ यह कहते भर थे कि गंगा नदी में डॉल्फ़िन पाई जाती हैं, लेकिन अब देखने को भी मिल रही हैं।
ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में डॉल्फ़िन गंगा नदी में उछल-कूद करती हुई नज़र आ रही हैं। इस वीडियो को आईएफ़एस आकाश दीप वर्धवार ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
आकाश ने अपने ट्वीट में लिखा कि गंगा नदी में पाई जाने वाली डॉल्फ़िन जो लुप्तप्राय हैं। ये ताजे पानी में रहती हैं और आंशिक रूप से दृष्टिबाधित होती हैं, क्योंकि इनकी आँखों में छोटे स्लिट होते हैं। हम शौभाग्यशाली हैं कि मेरठ में गंगा में इन्हे देखा गया है।
इस वीडियो को अब तक 20 हज़ार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 14 सौ से अधिक बार लाइक भी किया गया है। 7 सेकंड का यह वीडियो सभी को रोमांचित कर रहा है।
इस वीडियो पर कमेन्ट कर यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, पटना-मुंगेर गंगा में स्टीमर से जाते समय मैं इन्हे अक्सर देखा करती थी।
एक यूजर ने लिखा, सच में... इस तरह का वीडियो शेयर करने के लिए आपका आभार, आशा है आप इस तरह के वीडियो शेयर करते रहेंगे।