सचिन तेंदुलकर की 'केरल ब्लास्टर' को स्पान्सर करेगी ऑक्सिजन वालेट
पीटीआई
मोबाइल वॉलेट सेवाप्रदाता आक्सिजन केरल ब्लास्टर फुटबाल क्लब की आधिकारिक भुगतान समाधान प्रायोजक होगी। इस टीम का स्वामित्व पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के पास है। वह आक्सिजन के ब्रांड एम्बैसडर भी हैं। केरल का यह क्लब 11 सप्ताह तक चलने वाली इंडियन सुपर लीग :आईएसएल: में हिस्सा लेगा।
आईएसएल के पहले सीजन में पिछले साल यह फ्रेंचाइज दूसरे स्थान पर रही थी।
आक्सिजन सर्विसेज के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक प्रमोद सक्सेना ने कहा कि आईएसएल की शुरआत होने से देश में फुटबाल की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ।