अब व्हाटसएप्प के लिए नहीं देने होंगे पैसे, दुनिया भर में ‘नि:शुल्क’ होगा व्हाटसएप्प
लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प व्हाटसएप्प का इस्तेमाल अब बिना किसी शुल्क के किया जा सकेगा। कंपनी का कहना है कि वह अपने ग्राहकों से एक डालर प्रति वर्ष का शुल्क वसूलना बंद करेगी और दुनिया भर में लोग उसे एप्प का नि:शुल्क इस्तेमाल कर सकेंगे।
कंपनी का कहना है कि दुनिया भर में एक अरब से अधिक लोग उसके इस एप्प का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी का कहना है कि कमाई के लिए वह अन्य कंपनियों के विज्ञापन शुरू करने की मंशा भी नहीं रखती।
व्हाटसएप्प ने आधिकारिक बयान में कहा है,
‘दुनिया भर में लगभग एक अरब लोग अपने मित्रों, परिजनों के साथ संवाद के लिए व्हाटसएप्प का इस्तेमाल करते हैं.. व्हाटसएप्प अब ग्राहकी शुल्क नहीं लेगा।’
कंपनी का कहना है कि उसने अपने कुछ ग्राहकों से पहले साल के बाद शुल्क चुकाने को कहा था लेकिन ‘ आगे बढने के साथ हमने पाया कि यह रख अच्छा नहीं रहा।’ व्हाटसएप्प भारत में अपनी सेवाओं के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लेती है। उल्लेखनीय है कि सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने 2014 में व्हाटसएप्प को खरीद लिया था।