Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

फिनटेक प्लेटफ़ॉर्म super.money ने लॉन्च किया superFD, मिलेगा 9.5% तक का ब्याज

इंडस्ट्री में अपनी तरह के पहले प्रोडक्ट superFD का उद्देश्य भारतीय युवाओं के बीच बचत को बढ़ावा देना है. superFD के साथ यूजर्स न्यूनतम 1,000 रुपये से एफडी बुकिंग कर सकेंगे और 9.5% तक का ब्याज प्राप्त कर सकेंगे.

फिनटेक प्लेटफ़ॉर्म super.money ने लॉन्च किया superFD, मिलेगा 9.5% तक का ब्याज

Thursday November 21, 2024 , 3 min Read

फिनटेक प्लेटफ़ॉर्म super.money ने superFD की लॉन्चिंग की घोषणा की है. यह पूरी तरह से डिजिटल सेविंग्स प्रोडक्ट है, जिसके माध्यम से एफडी में यूपीआई की सुगमता का अनुभव मिल सकेगा. कंपनी का उद्देश्य प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल (2 मिनट से कम समय), फ्लेक्सिबल और रिवार्डिंग बनाते हुए एफडी को नए सिरे से परिभाषित करना है. super.money पर यूजर्स अभी आरबीआई द्वारा प्रमाणित पांच बैंकों में से चुन सकते हैं. super.money पर हर एफडी को डीआईसीजीसी की तरफ से 5,00,000 रुपये तक इंश्योर्ड किया जाएगा.

इंडस्ट्री में अपनी तरह के पहले प्रोडक्ट superFD का उद्देश्य भारतीय युवाओं के बीच बचत को बढ़ावा देना है. superFD के साथ यूजर्स न्यूनतम 1,000 रुपये से एफडी बुकिंग कर सकेंगे और 9.5% तक का ब्याज प्राप्त कर सकेंगे. प्रोडक्ट को नई पीढ़ी के भारतीय निवेशकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो डिजिटल रूप से सतर्क और वित्तीय रूप से जागरूक हैं. यह प्रोडक्ट यूजर्स को अपना पोर्टफोलियो संतुलित करने या निवेश का सफर शुरू करने में मदद करेगा.

super.money के फाउंडर और सीईओ प्रकाश सिकारिया ने कहा, “हम यूपीआई पर पहला एफडी लॉन्च करके उत्साहित हैं. हमारा प्रोडक्ट युवा भारतीयों के बचत और निवेश के तरीके को बदल देगा. आकर्षक ब्याज दर, लचीलेपन और आसान पहुंच के माध्यम से superFD लोगों के लिए कम जोखिम, उच्च रिटर्न वाले उत्पाद में निवेश को आसान बनाता है. यह नए जमाने के निवेशकों के लिए डिपोजिट को आकर्षक बनाने के भारतीय रिजर्व बैंक के दृष्टिकोण के अनुरूप है.”

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के हालिया आंकड़ों के अनुसार, 2020-21 और 2022-23 के बीच भारतीय परिवारों की शुद्ध वित्तीय बचत में 9 लाख करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आई है. superFD का लक्ष्य कम जोखिम वाले सेविंग्स टूल प्रदान करते हुए बैंकिंग क्षेत्र में क्रेडिट एवं डिपोजिट के विकास के बीच बढ़ते अंतर के कारण पैदा हो रही चुनौतियों को दूर करना है. यह प्रोडक्ट लोगों को महंगाई की भरपाई करने और अपने निवेश पर स्थिर रिटर्न प्राप्त करने में भी मदद करेगा.

superFD के साथ super.money ने अपने सभी 70 लाख यूजर्स के लिए अपना पहला इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट लॉन्च किया है. इसका ऑनबोर्डिंग अनुभव बहुत सीधा है, जिसकी मदद से यूजर्स कुछ ही टैप में आसानी से ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

यूपीआई पर वित्तीय पेशकश बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत super.money ने अब तक सुपरयूपीआई, सुपरकार्ड और अब superFD लॉन्च किया है. super.money भविष्य में यूपीआई पर ऐसे कई और इनोवेटिव प्रोडक्ट लॉन्च करने की भी योजना बना रहा है.

यह भी पढ़ें
Taqtics को Sprout Venture Partners और Capital-A की अगुआई में मिली $1.2 मिलियन की सीड फंडिंग