सस्ती ऑन लाइन होटल सेवाओं के लिए थॉमस कुक इंडिया का विस्टा रूम्स के साथ गठजोड़
पर्यटन से जुड़ी सेवाएं देने वाली कंपनी थॉमस कुक :इंडिया: ने ग्राहकों को मानकीकृत ठहरने का अनुभव प्रदान करने के लिए ऑनलाइन सस्ते होटल उपलब्ध कराने वाली कंपनी विस्टा रूम्स के साथ गठजोड़ किया है।
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि इससे देशभर में 90 स्थानों पर 800 से ज्यादा होटल में सेवाएं दी जा सकेंगी। इसके अलावा श्रीलंका के भी 25 शहरों में 200 से ज्यादा होटलों में सेवाओं का विस्तार किया जा सकेगा।
कंपनी ने कहा कि इस साझेदारी के बाद ग्राहक उसकी साईट थॉमसकुक डॉट इन के माध्यम से सिर्फ कमरे बुक कराने के साथ ही उन्हें कंपनी के पर्यटन पैकेजों में शामिल कर सकेंगे। (पीटीआई)