फ़ेसबुक में शीर्ष भूमिका निभाने वाली इस महिला को अब मिली नई कंपनी में बड़ी जिम्मेदारी
सॉफ़्ट बैंक विज़न फ़ंड को मैनेज करने के लिए एक ख़ास टीम तैयार की है और कीर्तिगा उसी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बनने जा रही हैं। वेंचर कैपिटल बिज़नेस को प्रभावित करने में विज़न फ़ंड की अहम भूमिका रही है।
अब रेड्डी सिलिकन वैली से सॉफ़्ट बैंक के ऑपरेशन्स संभालेंगी। उनकी जिम्मेदारियों की फ़ेहरिस्त में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, हेल्थ टेक, बायो इंजीनियरिंग, सेमिस, आईओटी, क्वांटम कम्प्यूटिंग और भी बहुत से महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल होंगे।
फ़ेसबुक इंडिया की पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) कीर्तिगा रेड्डी अब सॉफ़्ट बैंक के साथ जुड़ने जा रही हैं। सॉफ़्ट बैंक विज़न फ़ंड को मैनेज करने के लिए एक ख़ास टीम तैयार की है और कीर्तिगा उसी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बनने जा रही हैं। वेंचर कैपिटल बिज़नेस को प्रभावित करने में विज़न फ़ंड की अहम भूमिका रही है। कीर्तिगा रेड्डी सॉफ़्ट बैंक की पहली फ़ीमेल वेंचर पार्टनर हैं और वह सॉफ़्ट बैंक के साथ बतौर इनवेस्टमेंट अडवाइज़र काम करेंगी।
कीर्तिगा रेड्डी ने अपने लिंक्ड इन (LinkedIn) पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी, "फ़ेसबुक में अपने करियर के दौरान मैं फ़ेसबुक इंडिया की पहली एम्प्लॉय बनी और मैंने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर की भूमिका भी निभाई। पिछले दो सालों में मैंने कंपनी के मुख्यालय में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं। फ़ेसबुक के साथ सालों के अनुभव के बाद अब सॉफ़्ट बैंक से बतौर फ़र्स्ट वेंचर पार्टनर जुड़ना भी बेहद रोमांचक है।"
अब रेड्डी सिलिकन वैली से सॉफ़्ट बैंक के ऑपरेशन्स संभालेंगी। उनकी जिम्मेदारियों की फ़ेहरिस्त में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, हेल्थ टेक, बायो इंजीनियरिंग, सेमिस, आईओटी, क्वांटम कम्प्यूटिंग और भी बहुत से महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल होंगे।
कीर्तिगा स्टैनफ़ोर्ड बिज़नेस स्कूल मैनेजमेंट बोर्ड के साथ बतौर चेयरपर्सन जुड़ी हैं। इसके अलावा, उनके लिंक्ड इन प्रोफ़ाइल के मुताबिक़, वह सेकोइया असेंट प्रोग्राम ( Sequoia Ascent Programme) की मेंटर भी हैं। सॉफ़्ट बैंक के 100 बिलियन डॉलर के विज़न फ़ंड को वेंचर कैपिटल बिज़नेस का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी माना जाता रहा है। निकट भविष्य में सॉफ़्ट बैंक ऊबर, वी वर्क जैसी कंपनियों में लगभग 65 बिलियन डॉलर का निवेश करने वाला है।
रेड्डी, सॉफ़्ट बैंक विज़न फ़ंड की पहली वेंचर पार्टनर होंगी और इसके साथ-साथ कंपनी उनको इनवेस्टिंग पार्टनर की जिम्मेदारी भी दे सकती है। हालांकि, इस संबंध में कंपनी का कहना है कि रेड्डी को इनवेस्टिंग पार्टनर की जिम्मेदारी तभी दी जाएगी, जब वह अपना पूरा समय इस जिम्मेदारी के लिए देने को तैयार होंगी। सॉफ़्ट बैंक ने जानकारी दी कि सीनियर लेवल पर फ़ीमेल इनवेस्टर्स को लाने की दिशा में सक्रिय प्रयास किए जा रहे हैं।
पूरी दुनिया में वेंचर कैपिटल बिज़नेस में महिलाओं की संख्या न के बराबर है। ‘क्रंचबेस विमिन’ द्वारा 2017 के लिए जारी वेंचर रिपोर्ट के मुताबिक़, यूएस में शीर्ष 100 वीसी फ़र्म्स में महिला सहयोगियों की संख्या मात्र 8 प्रतिशत तक सीमित है और आठ फ़र्म्स ने पहली बार फ़ीमेल पार्टनर्स को अपने साथ जोड़ा है।
यह भी पढ़ें: 26 जनवरी को बायो फ्यूल से उड़ान भरेगा वायुसेना का विमान