चीन में ‘मेक इन इंडिया’ रोड शो आयोजित, भारत में निवेश के अवसरों से कराया गया रू-ब-रू
चीन के दक्षिण-पश्चिम प्रांत सिचुआन में ‘मेक इन इंडिया’ रोड शो आयोजित किया गया जिसमें 80 से अधिक चीनी कंपनियों व उपक्रमों के प्रमुखों ने भाग लिया। इस रोड शो में सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत भारत में निवेश के अवसरों को रेखांकित किया गया।
इस अवसर पर गुआंगझू में भारत के महावाणिज्य दूत सैलास थांगल ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ अभियान चीन के कारोबारियों एवं उद्यमियों के लिए भारत में निवेश के जबरदस्त अवसरों एवं भारत में वृद्धि की अपार संभावनाओं का लाभ उठाने की पेशकश करता है।
उन्होंने चेंगदू में हुए इस रोड शो में उपस्थित सभी चीनी उद्योगपतियों को 13 से 18 फरवरी तक मुंबई में होने वाले ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह में शामिल होने का न्यौता दिया।
पीटीआई