देश के 100 से अधिक शहरों में अमेज़न ने पेश की ‘प्राइम’ सेवा
अमेज़न डाट इन ने आज अपनी विश्व भर में लोकप्रिय सेवा ‘अमेज़न प्राइम’ देश के 100 से अधिक शहरों में शुरू की है ताकि अपने ग्राहकों को एक दिन और दो दिन में मुफ्त आपूर्ति कराई जा सके।
‘प्राइम’ उत्पादों की आपूर्ति ‘फुलफिलमेंट बाय आमेज़न’ (एफबीए) चैनल के जरिए होगी जिससे विक्रेताओं को अपने उत्पादों और उपभोक्ता सेवा की तेज़ और मुफ्त आपूर्ति का विकल्प मिलता है।
अमेज़न इंडिया के उपाध्यक्ष एवं भारतीय कारोबार के परिचालन प्रमुख, अमित अग्रवाल ने कहा, ‘‘विक्रेताओं के लिए ‘फुलफिलमेंट बाय अमेज़न’ अब अपना कारोबार तेज़ी से बढ़ाने का बड़ा मौका है। साथ ही इससे भारतीय उपभोक्ताओं को असीमित मुफ्त प्राइम आपूर्ति की सुविधा मिलती है।’’ कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘प्राइम’ सदस्यों को विभिन्न ब्रांड और विक्रेताओं से विशिष्ट पेशकशों का फायदा मिलेगा।
अमेज़न डाट इन सालाना 499 रपए के सालाना शुल्क पर यह सेवा मुहैया कराएगी।-पीटीआई