ये हैं 2022 की 10 बेहतरीन किताबें, बुकर पुरस्कार जीतने वाली किताब भी है शामिल
जेसीबी-2022 पुरस्कारों की घोषणा शनिवार को की गई. इस बार जेसीबी-2022 में बुकर पुरस्कार विजेता 'टाम्ब ऑफ सैंड' समेत अनुवादित पुस्तकों का बोलबाला है. पुरस्कार के लिए चुनी गयी कुल 10 पुस्तकों में से छह पुस्तकें विभिन्न भाषाओं से किया गया अनुवाद कार्य है.
देश के प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार JCB-2022 ने इस साल के लिए अपनी लॉन्ग लिस्ट (Long List) जारी कर दी है. इसमें कुल 10 किताबों को रखा गया है. इसमें भारतीय लेखिका गीतांजली श्री की अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाली किताब 'टाम्ब ऑफ सैंड' को भी शामिल किया गया है.
जेसीबी-2022 पुरस्कारों की घोषणा शनिवार को की गई. इस बार जेसीबी-2022 में बुकर पुरस्कार विजेता 'टाम्ब ऑफ सैंड' समेत अनुवादित पुस्तकों का बोलबाला है. पुरस्कार के लिए चुनी गयी कुल 10 पुस्तकों में से छह पुस्तकें विभिन्न भाषाओं से किया गया अनुवाद कार्य है.
यह पहली बार है कि उर्दू, हिंदी और नेपाली में लिखी गई किताबों को प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार की लंबी सूची में शामिल किया गया है.
जेसीबी की साहित्यिक निदेशक मीता कपूर ने कहा कि हर साल देशभर के प्रकाशकों को अपना बेहतरीन काम प्रस्तुत करने के लिए कहा जाता है, जिसमें से जूरी टॉप 10 किताबों का चयन करती है.
इस लॉन्ग लिस्ट को 1 अगस्त, 2021 और 31 जुलाई, 2022 के बीच प्रकाशित, अंग्रेजी सहित आठ भाषाओं में लिखने वाले सोलह राज्यों के लेखकों द्वारा पेश किए गए विशाल भंडार से चुना गया है.
ये हैं लॉन्ग लिस्ट में शामिल 10 किताबें
1. क्रिमसन स्प्रिंग (Crimson Spring) – नवतेज सरना का उपन्यास (प्रकाशक - अलेफ बुक कंपनी)
2. एस्केपिंग द लैंड (Escaping the Land) – ममंग दाइ (स्पीकिंग टाइगर)
3. ईमान (Imaan) - मनोरंजन ब्यापारी का उपन्यास - अरुणव सिन्हा द्वारा बंगाली से ट्रांसलेटेड (प्रकाशक – वेस्टलैंड)
4. रोहज़िन (Rohzin) - रहमान अब्बास की पुस्तक - सबिका अब्बास नकवी द्वारा उर्दू से ट्रांसलेटेड (प्रकाशक- पेंग्विन)
5. सॉन्ग ऑफ द सॉइल (Song of the Soil) - चुडेन काबिमो - अजीत बराल द्वारा नेपाली से ट्रांसलेटेड (प्रकाशक – रचना बुक्स)
6. स्पिरिट नाइट्स (Spirit Nights) - ईस्टरिन किरे (साइमन एंड शूस्टर)
7. द ऑड बुक ऑफ बेबी नेम्स (The Odd Book of Baby Names) – अनीस सलीम (प्रकाशक – पेंग्विन)
8. पैराडाइज ऑफ फूड (The Paradise of Food) - खालिद जावेद - बारन द्वारा उर्दू से ट्रांसलेटेड (प्रकाशक – जगरनॉट)
9. टॉम्ब ऑफ सैंड (Tomb of Sand) – गीतांजलि श्री – डेजी रॉकवेल द्वारा हिंदी से ट्रांसलेटेड (प्रकाशक - पेंग्विन)
10. वल्ली (Valli) - शीला टोमी - जयश्री कलाथिल द्वारा मलयालम से ट्रांसलेटेड (प्रकाशक - हॉर्पर कॉलिन्स)
क्या है जेसीबी पुरस्कार?
जेसीबी पुरस्कारों की शुरुआत साल 2018 में हुई थी. जेसीबी पुरस्कारों का यह पांचवां संस्करण है. जेसीबी पुरस्कार को भारत के सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कारों में से एक माना जाता है. इसे लेखन के लिए सबसे अधिक राशि वाला भारतीय पुरस्कार माना जाता है. इस पुरस्कार के विजेता को 25 लाख रुपये की राशि मिलती है.
विजेता के अलावा, पांच शॉर्टलिस्ट किए गए लेखकों में से प्रत्येक को 1 लाख रुपये मिलते हैं. यदि विजेता का काम ट्रांसलेट किया हुआ है, तो पुरस्कार राशि के अलावा ट्रांसलेटर को 10 लाख रुपये दिए जाते हैं, जबकि ट्रांसलेट के शॉर्टलिस्ट किए गए काम को करने वाले ट्रांसलेटर को 50,000 रुपये मिलते हैं.
Edited by Vishal Jaiswal