7 किलोमीटर लंबी पंक्ति में बैठकर 10 लाख लोगों ने खाया खाना, इंदौर में बना यह रिकॉर्ड!
इंदौर में हुए इस विशाल भंडारे में 7 किलोमीटर लंबी दो पंक्तियों में 10 लाख लोगों द्वारा बैठकर खाना खाये जाने का दावा किया जा रहा है।
आपने कई बार भंडारे या पंगत में बैठकर खाना खाया होगा, पंगत में आमतौर पर एक बार में सौ से दो सौ लोग बैठकर खाना खाते हैं, लेकिन एक पंगत ऐसी भी बैठी जिसमें करीब 10 लाख लोगों ने बैठकर खाना खाया।
ये वाक़या इंदौर का है, जहां 72 फीट ऊंची अष्टधातु से निर्मित हनुमान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया था। गौरतलब है कि इस मूर्ति का निर्माण बीते 14 सालों से चल रहा था, वहीं इस प्राण प्रतिष्ठा के लिए 9 दिन के अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया था।
इस मौके पर आयोजित हुए प्रसाद वितरण में आयोजकों के दावे के अनुसार करीब 10 लाख लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस महाभोज की खासियत ये रही कि इस दौरान 7 किलोमीटर लंबी दो पंगतों में लोगों को बिठा कर प्रसाद खिलाया गया। प्रसाद वितरण का जिम्मा इस दौरान 10 हज़ार लोग संभाल रहे थे।
7 किलोमीटर लंबी पंगत को खाना खिलाने के लिए लोगों ने बाइक और रिक्शा जैसे साधनों का भी इस्तेमाल किया। मालूम हो कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों को खाना खिलाने के लिए बेहद बड़े पैमाने पर तैयारी भी की गई थी, जिसमें 2 हज़ार डिब्बे शुद्ध देशी घी, 1 हज़ार क्विंटल चीनी और 1 हज़ार क्विंटल आटा व 5 सौ क्विंटल सब्जियों के साथ ही बड़ी मात्रा में मसलों का उपयोग किया गया था।
आयोजन में शामिल होने के लिए इंदौर के अलावा देवास, उज्जैन और आसपास के शहरों से भी लोग शामिल हुए थे। इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने 7 किलोमीटर लंबी सड़क पर खाना खाया, हालांकि आयोजन के बाद सड़क पर किसी भी तरह की गंदगी नहीं थी। सड़क को नगरनिगम कर्मियों ने आम लोगों के साथ मिलकर बिल्कुल पहले जैसा साफ-सुथरा कर दिया था। इस तरह देश के सबसे साफ शहरों में शुमार इंदौर ने एक बार फिर से स्वच्छता के मामले में खुद को साबित कर दिया।