कंपनियों को पैन नंबर एक ही दिन में
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड :सीबीडीटी: ने आज कहा कि उसने नये प्रोटोकाल लागू किए हैं जिससे यह सुनिश्चित होगा कि कंपनियों को पैन व टैन :कर कटौती खाता संख्या: एक ही दिन में जारी हो जाए।
यह देश में व्यापार सुगमता बढाने की दिशा में एक और कदम है।
सीबीडीटी के चेयरमैन अतुलेश जिंदल ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा,‘ सीबीडीटी ने कारपोरेट कार्य मंत्रालय के साथ जानकारी के सुगम आदान प्रदान पर सहमति जताई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मंत्रालय द्वारा मंजूरी मिलने के बाद कंपनी को पैन व टैन एक ही दिन में जारी कर दिए जाएं।’-पीटीआई