Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

तीनों सेनाओं में 11,414 महिलाएँ सेवारत: सरकारी डेटा

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा लोकसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए दी गई जानकारी के अनुसार, आर्मी में 1,733 महिला अधिकारी हैं जबकि 100 महिला कर्मी अन्य रैंकों में कार्यरत हैं. आर्मी में महिला कर्मियों का डेटा 1 जनवरी तक का है.

तीनों सेनाओं में 11,414 महिलाएँ सेवारत: सरकारी डेटा

Saturday August 05, 2023 , 2 min Read

लोकसभा में शुक्रवार को पेश किए गए सरकारी आंकड़ों के अनुसार 11,414 महिला कर्मी तीनों सेनाओं में कार्यरत हैं, जिनमें से आर्मी में सबसे अधिक 7,054 महिला कर्मी हैं. कुल संख्या में अधिकारी, अन्य रैंक के साथ-साथ चिकित्सा, दंत चिकित्सा और नर्सिंग सेवाओं की अधिकारी भी शामिल हैं.

चिकित्सा, दंत चिकित्सा और नर्सिंग सेवाओं को छोड़कर तीनों सेनाओं में कार्यरत महिला कर्मियों की संख्या 4,948 है.

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा लोकसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए दी गई जानकारी के अनुसार, आर्मी में 1,733 महिला अधिकारी हैं जबकि 100 महिला कर्मी अन्य रैंकों में कार्यरत हैं.

आर्मी में महिला कर्मियों का डेटा 1 जनवरी तक का है.

भट्ट ने कहा कि भारतीय वायु सेना में 1 जुलाई तक महिला अधिकारियों की संख्या 1,654 है जबकि 155 एयरमैन (अग्निवीर-वायु) के रूप में काम कर रही हैं.

26 जुलाई तक नौसेना में 580 महिलाएं अधिकारी के रूप में तैनात हैं जबकि 726 महिलाएं नाविक (अग्निवीर) के रूप में काम कर रही हैं.

भट्ट ने कहा कि सेना में आर्मी मेडिकल कोर में 1,212 महिलाएं कार्यरत हैं, जबकि आर्मी डेंटल कोर और मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में यह संख्या 168 और 3,841 है.

नौसेना में 151 महिलाएं मेडिकल कोर में, 10 डेंटल कोर में और 380 नर्सिंग सेवा में हैं.

भट्ट द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, भारतीय वायु सेना में 274 महिलाएं मेडिकल कोर में, पांच डेंटल कोर में और 425 सैन्य नर्सिंग सेवा में हैं.

उन्होंने कहा, "भारतीय सशस्त्र बलों में, जिन हथियारों और सेवाओं में पुरुष और महिला अधिकारी काम करते हैं, उनकी तैनाती और कामकाजी परिस्थितियों में कोई अंतर नहीं है. पोस्टिंग संगठनात्मक आवश्यकताओं के अनुसार होती है."

भट्ट ने कहा कि प्रशिक्षण, पोस्टिंग, पदोन्नति, आदि की शर्तें महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए सामान्य हैं.

उन्होंने कहा, "भारतीय सशस्त्र बलों में रोजगार संबंधी नियम लिंग तटस्थ हैं और पुरुषों और महिलाओं को समान अवसर प्रदान करते हैं."

यह भी पढ़ें
Tesla की नौकरी छोड़ खड़ी कर दी खुद की EV टू-व्हीलर कंपनी