बड़ी ख़बर: राजस्थान सरकार ने किये 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले
जयपुर, राजस्थान सरकार ने हाल ही में दो अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रमुख शासन सचिव सहित 14 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों के तबादले कर दिये।
ग्रामीण विकास ओर पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह का तबादला आदिवासी क्षेत्र विकास विभाग में किया गया है।
गृह, नागरिक सुरक्षा और जेल के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह को राजेश्वर सिंह के स्थान पर ग्रामीण विकास ओर पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर तैनात किया गया है।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, योजना, सांख्यिकी और आईटी विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार को गृह विभाग में प्रमुख शासन सचिव बनाया गया है।
वहीं, विभिन्न जिलों में सहायक कलेक्टर के रूप में कार्य कर रहे 11 अन्य भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रोबेशनरी अधिकारियों को अन्य जिलों में उपखंड अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है।
(सौजन्य से- भाषा पीटीआई)