मुंबई को भारतीय स्टार्टअप राजधानी बनाने की पहल करेंगेः देवेंद्र फडणवीस
PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्टार्टअप इंडिया के साथ साथ कदम मिलाते हुए अब महाराष्ट्र सरकार ने छोटे उद्यमियों और वेंचर इनवेस्टर्स को भरोसा दिया है कि वे मुंबई और महाराष्ट्र को स्टार्टअप की राजधानी बनाने के लिए अहम कदम उठाएंगे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सीड इनवेस्टमेंट और इनोवेशन प्लेटफार्म के उद्धाटन समारोह में कहा, ‘आपने मुझे एक मिशन दिया है. आने वाले दिनों में हम महाराष्ट्र और मुंबई को स्टार्टअप्स की राजधानी बनाएंगे.’ फडणवीस ने कहा कि आज पेश हो रहा स्टार्टअप इंडिया और स्टैंडअप इंडिया पहल का खाका सरकार का देश के उद्यमियों के लिए नए साल का उपहार होगा. उन्होंने कहा, ‘ऐसा कहा जाता है कि उस विचार से ज्यादा शक्तिशाली कोई नहीं जिसका समय आ गया है. लेकिन अगर किसी शक्तिशाली विचार को मजबूत माहौल का समर्थन ना मिले तो उसका क्या? यह विचार कहीं और चला जाता है. हम इस हालात से गुजर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारतीय युवा इतना शक्तिशाली है कि उन्हें बस सिर्फ अपने विचार को वास्तविकता में बदलने के लिए थोड़ी मदद की जरूरत है. पीएम मोदी का स्टार्टअप इंडिया और स्टैंडअप इंडिया का ब्लूप्रिंट उद्यमियों के लिए नए साल का तोहफा होगा.’
मुख्यमंत्री ने माना कि दुनिया भर में भारतीयों ने सफल स्टार्टअप्स के लिए योगदाव दिया है लेकिन उन्हें सिलिकन वैली या फिर सिंगापुर जाना पड़ता है क्योंकि भारत में आधारभूत ढांचा और इकोसिस्टम की कमी है. उन्होंने कहा, ‘हमें ज्यादा जगहों पर इकोसिस्टम बनाने होंगे और प्रधानमंत्री यह समझते हैं कि हम एक युवा देश है. चीन, सिलिकन वैली या फिर सिंगापुर के मुकाबले हमारे पास सिर्फ 10 फीसदी ही स्टार्टअप हैं. लेकिन हम सबसे युवा स्टार्टअप देश में से है.’ उद्यमियों की असीम ऊर्जा और क्षमता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक तेजी से विकसित होते देश के लिए इनोवेशन की भारी मांग है. वे कहते हैं, ‘यह हमारे पास विशाल ऊर्जा है जिसे एक चैनल की जरूरत है. हमारा देश ऐसा है जहां एक अरब लोग प्रौद्योगिकी को गले लगा रहे हैं.’ फडणवीस ने कहा कि देश में स्मार्ट सिटी के विकास के दौरान स्टार्टअप्स के लिए के लिए जबरदस्त अवसर है.