जल्दी करें! जियो का मुफ्त अॉफर सिर्फ तीन दिसंबर तक
मुफ्त अॉफर सिर्फ उन्हें ही मिलेगा, जो तीन दिसंबर से पहले सिम लेंगे। तीन दिसंबर के बाद पैसे खर्चने पड़ेंगे।
नई दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी रिलायंस जियो का वेलकम ऑफर केवल तीन दिसंबर से पहले सिम लेने वालों को ही मिलेगा। इस ऑफर के तहत कंपनी 31 दिसंबर तक मुफ्त वॉयस कॉल और मुफ्त इंटरनेट की सुविधा दे रही है।
उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले महीने चार सितंबर को जियो के साथ दूरसंचार क्षेत्र में प्रवेश किया था और उससे जुड़ने वाले ग्राहकों के लिए इस ऑफर की पेशकश की थी।
दूरसंचार नियामक ट्राई ने एक आदेश में कहा कि नियमों के अनुसार जियो की मुफ्त सेवाएं केवल 90 दिनों तक ही मुहैया करायी जा सकती हैं और यह अवधि तीन दिसंबर को खत्म हो रही है।
संपर्क करने पर इस संबंध में जियो के एक प्रवक्ता ने कहा कि उसका वेलकम ऑफर 31 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगा, लेकिन यह सुविधा तीन दिसंबर से पहले उससे जुड़ने वाले ग्राहकों को ही मिलेगी।