तीन साल में दो सौ करोड़ रुपए का होगा टेलीमेडिसिन बाज़ार
उद्योग मंडल एसोचैम के अनुसार भारत का टेलीमेडिसिन क्षेत्र 2020 तक दोगुना होकर 3.2 करोड़ डालर (करीब 210 करोड़ रुपये) होने का अनुमान है।
उद्योग मंडल ने कहा कि फिलहाल इस क्षेत्र के बाजार का आकार करीब 1.5 करोड़ डालर (करीब 100 करोड़ रपए) का है। टेलीमेडिसिन में दूर-दराज के इलाके में स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए दूरंसचार और सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग शामिल है।

उद्योग मंडल ने कहा कि प्राथमिक से जिला स्वास्थ्य केंद्र तक व्यापक ढांचा तैयार करने की जरूरत है और इस क्षेत्र की वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए बैंडविडद और संपर्क जैसे मुद्दों को सुलझाने की जरूरत है।
ऐसोचैम ने कहा, ‘‘भारत में सतत टेलीमेडिसिन नेटवर्क की वृद्धि कानूनी ढांचे, राष्ट्रीय ई-स्वास्थ्य नीतियों के विकास, प्रशिक्षित मानव संसाधन और नियमित वित्तपोषण की व्यवस्था पर निर्भर करेगी।’’ (पीटीआई)