OpenAI ने लॉन्च किया AI सर्च इंजन SearchGPT; Google को देगा टक्कर
OpenAI का दावा है कि इसका सर्च टूल अप-टू-डेट जानकारी देगा, जो इंटनरेट पर उपलब्ध होगी. SearchGPT खुद को ChatGPT से अलग रख पाएगा, क्योंकि इसमें ट्रेडिशनल सर्च इंजन जैसा इंटरफेस मिलेगा. इसके साथ ही क्लिकेबल एक्सटर्नल लिंक मिलेंगे.
AI चैटबॉट ChatGPT को लॉन्च करके दुनिया भर के टेक्नोलॉजी जगत में सुर्खियां बटौरने वाली कंपनी
ने एक बार फिर दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. कंपनी ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) सर्च इंजन SearchGPT को लॉन्च किया है. इस तरह से कंपनी सीधे तौर पर Google को टक्कर देगी. इससे गूगल के बिजनेस मॉडल पर भी असर पड़ेगा, जो बड़ी संख्या में विज्ञापन पर निर्भर करता है.हालांकि, सैम अल्टमैन की अगुवाई वाली कंपनी OpenAI ने अभी SearchGPT को चुनिंदा लोगों के लिए लॉन्च किया है.
इसके साथ ही OpenAI अपने सबसे बड़े समर्थक माइक्रोसॉफ्ट के Bing सर्च और उभरती सेवाओं जैसे कि
के साथ प्रतिस्पर्धा में भी आ खड़ा हुआ है. Perplexity एक सर्च-फोकस्ड एआई चैटबॉट फर्म है जिसे के फाउंडर जेफ बेजोस और सेमीकंडक्टर दिग्गज का समर्थन प्राप्त है.OpenAI का दावा है कि इसका सर्च टूल अप-टू-डेट जानकारी देगा, जो इंटनरेट पर उपलब्ध होगी. SearchGPT खुद को ChatGPT से अलग रख पाएगा, क्योंकि इसमें ट्रेडिशनल सर्च इंजन जैसा इंटरफेस मिलेगा. इसके साथ ही क्लिकेबल एक्सटर्नल लिंक मिलेंगे.
OpenAI ने कहा कि उसने नए टूल के लिए साइन-अप की प्रक्रिया शुरु कर दी हैं, जो वर्तमान में प्रोटोटाइप स्टेज में है और उपयोगकर्ताओं और प्रकाशकों के एक छोटे समूह के साथ इसकी टेस्टिंग की जा रही है. कंपनी भविष्य में सर्च टूल से सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं को चैटजीपीटी से जोड़ने की योजना बना रही है.
SearchGPT ऐसे वक्त पर लॉन्च हुआ है, जब गूगल अपने सर्च में AI को इंटीग्रेट कर रहा है. अब गूगल पर सर्च करने पर आपको कुछ जवाब AI जनरेटेड मिलेंगे.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, OpenAI की घोषणा के बाद गुरुवार को गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के शेयर 3% लुढ़क गए. रॉयटर्स ने पहले मई में एआई सर्च के बारे में OpenAI की योजनाओं के बारे में जानकारी दी थी.