सरकारी पहलों के प्रभाव को साझा करेगी ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया वेबसाइट
हाल में शुरू की गई एक नयी वेबसाइट ‘ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया’ सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं और पहलों के प्रभाव को नागरिकों के साथ साझा करने के संग्राहक का कार्य करेगी।
इलैक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना-प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कल ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ट्रांसफॉर्मिंगइंडिया डॉट मायगॉव डॉट इन’ साइट को शुरू किया।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह वेबसाइट नागरिकों को आसान तरीके से जानकारी देगी जिसके लिए जानकारी देने वाले ग्राफिक्स, ई-पुस्तकें, प्रदर्शन चार्ट, वीडियो और रोजाना की खबरें इत्यादि इस साइट पर होंगी।
समुदाय आधारित एक मंच नागरिकों और सरकार के बीच दो तरफा संवाद कायम करने की भी सुविधा देगा।