कोयंबटूर में गिनीज रिकार्ड में शामिल होने के लिए एक शिक्षक का 69 घंटे का योग

- +0
Share on
- +0
Share on
Share on
कोयंबटूर में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में स्थान पाने के उद्देश्य से एक योग शिक्षक लगातार 69 घंटे तक योग करने जा रहा है जिसका समापन 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन होगा।
वी गुणासेकरन की ‘लोंगेस्ट योग मैराथन’ नामक यह कोशिश 18 जून को शाम पांच बजे शुरू होगी और 21 जून को दोपहर दो बजे समाप्त हो गयी।

पैंतालीस वर्षीय योग शिक्षक ने बताया कि फिलहाल इस संबंध में रिकार्ड चीन की एक टीम का है जिसने 47 घंटे से कुछ देर ज्यादा तक योग किया था।उन्होंने बताया कि चार दिनों तक इस कार्यक्रम के चलने के कारण वह हर घंटे पांच मिनट का अवकाश ले सकते हैं जिस दौरान वह सेव और संतरा जैसे फल ले सकते हैं।
गुणासेकरन ने बताया कि अपने 69 घंटे के प्रयास में वह 200 योगासन करेंगे। (पीटीआई)
- +0
Share on
- +0
Share on
Share on