कोयंबटूर में गिनीज रिकार्ड में शामिल होने के लिए एक शिक्षक का 69 घंटे का योग
कोयंबटूर में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में स्थान पाने के उद्देश्य से एक योग शिक्षक लगातार 69 घंटे तक योग करने जा रहा है जिसका समापन 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन होगा।
वी गुणासेकरन की ‘लोंगेस्ट योग मैराथन’ नामक यह कोशिश 18 जून को शाम पांच बजे शुरू होगी और 21 जून को दोपहर दो बजे समाप्त हो गयी।
पैंतालीस वर्षीय योग शिक्षक ने बताया कि फिलहाल इस संबंध में रिकार्ड चीन की एक टीम का है जिसने 47 घंटे से कुछ देर ज्यादा तक योग किया था।उन्होंने बताया कि चार दिनों तक इस कार्यक्रम के चलने के कारण वह हर घंटे पांच मिनट का अवकाश ले सकते हैं जिस दौरान वह सेव और संतरा जैसे फल ले सकते हैं।
गुणासेकरन ने बताया कि अपने 69 घंटे के प्रयास में वह 200 योगासन करेंगे। (पीटीआई)