बच्चों को रियल्टी कार्यक्रमों के ज़रिए सुनहरा अवसर हासिल करने पर ज़ोर देती नीति मोहन
‘द वॉइस इंडिया किड्स’ में एक जज की भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित गायिका नीति मोहन का कहना है कि इस कार्यक्रम में उन्हें युवा बच्चों का सहालकार बनने का एक सुनहरा मौका मिलेगा।
रियल्टी कार्यक्रम ‘पॉपस्टार’ से अपना करियर शुरू करने वाली ‘मुहब्बत बुरी बीमारी’ की 36 वर्षीय गायिका निति ने एक साक्षात्कार में बताया,
‘‘मैं एक रियल्टी कार्यक्रम से आयी हूं और मेरी बहन शक्ति और मुक्ति मोहन सहित मेरे पूरे परिवार को रियल्टी कार्यक्रमों से प्रसिद्धि मिली है। जजों के पैनल में शामिल होकर मैं वास्तव में काफी खुश हूँ। यह नयी प्रतिभाओं का समय है। उनका मार्गदर्शन करना मेरे लिए एक नया अनुभव होगा।’’
दिल्ली में जन्मी गायिका का टीवी पर ढेर सारे टैलेंट हंट कार्यक्रमों को लेकर मानना है कि बच्चों को रियल्टी कार्यक्रमों के जरिए सुनहरा अवसर हासिल करना चाहिए। ‘द वॉइस इंडिया किड्स’ कार्यक्रम अगले महीने से एंडटीवी पर प्रसारित होने जा रहा है।
नीति ने बताया कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें संगीतकार ए आर रहमान के साथ ‘जब तक है जान’ में काम करने का मौका मिला। नीति उन्हें अपने पसंदीदा संगीतकारों में से एक मानती हैं। (पीटीआई)