स्टार्टअप्स द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को संबंधित मंत्रालयों और नियामकों के सामने रखा जाएगाःसरकार
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने आज स्वीकार किया कि उद्यमशीलता को प्रोत्साहन के लिए अभी काफी कुछ करने की जरूरत है। मंत्रालय ने कहा कि वह स्टार्टअप्स द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को संबंधित मंत्रालयों और नियामकों के साथ उठाए जाएँगे।
मंत्रालय ने आज 28 स्टार्टअप्स की बैठक बुलाई थी जिससे उनके मुद्दों और चिंताओं के बारे जाना जा सके।
बैठक के बाद वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भागीदारों ने कराधान, नियामकों तथा अनुपालन बोझ से संबंधित मुद्दे उठाए।
सीतारमण ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम यह जानना चाहते थे कि उनकी स्टार्टअप गतिविधियां किस तरीके से चल रही हैं। उनकी सरकार से उम्मीदों तथा मुश्किलों के बारे में भी हमने उनसे पूछा। उनकी मुश्किलें विभिन्न मंत्रालयों से जुड़ी थीं।’’ मंत्रालय ने बाद में बयान में कहा कि औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) स्टार्टअप्स के मुद्दों और चिंताओं को दूर करने के लिए उपाय करेगा। -पीटीआई