ज़रूरतमंद बच्चों को शिक्षित करेंगे आईआईएम-ए के स्टूडेंट्स
यह सेंटर संस्थान के सामने एक फ्लाईओवर के नीचे की खाली जगह में चलेगा।
अहमदाबाद के भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) ने आज अपनी सामुदायिक संपर्क परियोजना ‘स्माइल सेंटर’ का उद्घाटन किया जहां इस प्रतिष्ठित संस्थान के विद्यार्थी एवं शिक्षक गरीब परिवारों के बच्चों को औपचारिक एवं अनौपचारिक शिक्षा प्रदान करेंगे।
फोटो साभा: templateinstitutea12bc34de56fgmedium"/>
स्माइल (स्टूडेंट मेडिएटेड इनिशिएटिव फोर लर्निंग टू एक्सेल) सेंटर संस्थान के सामने एक फ्लाईओवर के नीचे की खाली जगह से चलता है।
आईआईएम-ए के निदेशक आशीष नंदा और कई अन्य शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में बाघ बकरी ग्रुप के अध्यक्ष पीयूष देसाई ने सेंटर का उद्घाटन किया।
यहां के बाघ बकरी ग्रूप ने वित्तीय सहयोग प्रदान किया है जबकि अहमदाबाद नगर निगम ने सेंटर के लिए जगह उपलब्ध करायी है।
डीन (एलुमनी एंड एक्सटरनल रिलेशंस) और स्माइल प्रोजेक्ट के संकाय संयोजक आईआईएम प्रोफेसर राकेश बसंत ने बताया कि फिलहाल कक्षा आठवीं से लेकर बाहरवीं तक के 89 विद्यार्थियों ने वर्तमान अकेडेमिक वर्ष के लिए दाखिला लिया है।
बारहवीं के विद्यार्थियों में वाणिज्य एवं कला संकाय दोनों के विद्यार्थी हैं।