अमेरिका की सबसे अमीर सेल्‍फ मेड महिलाओं की सूची में पांच भारतीय महिलाएं

फोर्ब्‍स हर साल अमेरिका की सबसे अमीर सेल्‍फ मेड महिलाओं की सूची जारी करता है. इस साल इस लिस्‍ट में शामिल पांच महिलाएं भारतीय मूल की हैं.

अमेरिका की सबसे अमीर सेल्‍फ मेड महिलाओं की सूची में पांच भारतीय महिलाएं

Wednesday July 20, 2022,

3 min Read

फोर्ब्‍स ने अमेरिका की सेल्‍फ मेड अमीर महिलाओं की एक लिस्‍ट जारी की है और इस लिस्‍ट में शामिल पांच अमेरिकन महिलाएं भारतीय मूल की हैं. इस सूची में उन महिलाओं को लिया गया है, जो अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर आज लाखों डॉलर कमा रही हैं.  

जयश्री उल्‍लल

नेट वर्थ - 1.9 अरब डॉलर

इस लिस्‍ट में सबसे ऊपर नाम है जयश्री उल्‍लल का. जयश्री अरिस्‍ता नेटवर्क्‍स (Arista Networks) की सीईओ हैं और उनकी नेट वर्थ 1.9 अरब डॉलर है. इस राशि को भारतीय रुपए में काउंट करें तो करीब 1,51,88,12,50,000 रुपए ठहरता है. पूरी लिस्‍ट में जयश्री उल्‍लल का नाम 15वें नंबर पर है.

अरिस्‍ता नेटवर्क्‍स कंप्‍यूटर नेटवर्किंग कंपनी है और जयश्री उल्‍लल साल 2008 से इस कंपनी की सीईओ हैं. साथ ही वह कंपनी की 5 फीसदी की शेयर होल्‍डर भी हैं.

61 वर्षीय जयश्री का जन्‍म 27 मार्च, 1961 को लंदन में हुआ था, लेकिन उनकी शुरुआती पढ़ाई और परवरिश दिल्‍ली में हुई. उनकी शुरुआती पढ़ाई जीजस एंड मैरी स्‍कूल में हुई. उसके बाद उन्‍होंने कैलिफोर्निया का सैंटा क्‍लारा यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में मास्‍टर्स किया है.

जयश्री क्‍लाउट कंप्‍यूटिंग बिजनेस स्‍नोफ्लेक्‍स के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स में से एक हैं. सितंबर, 2020 में स्‍नोफ्लेक्‍स का आईपीओ आया और उसी साल इस कंपनी ने 2.3 अरब डॉलर का रेवेन्‍यू इकट्ठा किया. 

नीरजा सेठी

नेट वर्थ- 1 अरब डॉलर

इस सूची में दूसरा नाम है नीरजा सेठी का. नीरजा की नेट वर्थ 1 अरब डॉलर है यानि 1,51,82,61,50,000 रुपए. सेल्‍फ मेड अमीर अमेरिकन महिलाओं की इस लिस्‍ट में वे 24वें नंबर पर हैं और भारतीय मूल की महिलाओं में दूसरे नंबर पर. 

आज से 42 साल पहले 1980 में महज 2000 डॉलर के साथ नीरजा और उनके पति भरत देसाई ने ट्रॉय, मिशिगन के अपने छोटे से अपार्टमेंट में आई कंसल्‍टेंसी और आउटसोर्सिंग कंपनी सिंटेल (Syntel) की शुरुआत की थी. नीरजा और भरत की मुलाकात अमेरिका में टाटा कंसल्‍टेंसी में काम के दौरान हुई थी. दोनों ने टाटा को छोड़कर अपनी खुद की कंपनी शुरू करने का फैसला किया. 2018 में फ्रेंच आईटी फर्म एटोस एसई (Atos SE) ने 3.4 अरब डॉलर में Syntel को खरीद लिया.

नेहा नरखेड़े

नेट वर्थ – 900 मिलियन डॉलर

सबसे अमीर महिलाओं की इस सूची में अगला नाम नेहा नरखेड़े का है. पूरी लिस्‍ट में नेहा 57वें नंबर पर हैं और उनकी नेट वर्थ 900 मिलियन डॉलर है यानि 71,92,17,00,000 रुपए. नेहा कॉन्‍फ्लुएंट (Confluent) की सह-संस्‍थापक हैं, जो एक स्‍ट्रीमिंग डेटा टेक्‍नोलॉजी कंपनी है.

नेहा का जन्‍म महाराष्‍ट्र के पुणे में हुआ था. उन्‍होंने पुणे इंस्‍टीट्यूट ऑफ कंप्‍यूटर टेक्‍नोलॉजी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. नेहा की पहली नौकरी ऑरेकल में थी, जहां उन्‍होंने बतौर सॉफ्टवेअर इंजीनियर काम किया. ऑरेकल के बाद उन्‍होंने लिंकडेन में बतौर लीड ऑफ स्‍ट्रीम्‍स इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर काम किया.

इंदिरा नूई

नेट वर्थ – 320 मिलियन डॉलर

पेप्सिको की पूर्व चेरयमैन और सीईओ इंदिरा नूई इस सूची में अगला नाम हैं और पूरी लिस्‍ट में वह 85वें स्‍थान पर हैं. इंदिरा नूई की नेट वर्थ 320 मिलियन डॉलर यानि 25,57,47,20,000 रुपए है.

रेशमा शेट्टी

नेट वर्थ – 220 मिलियन डॉलर

फोर्ब्‍स की इस सूची में जिस आखिरी भारतीय महिला का नाम है, वो हैं रेशमा शेट्टी. 41 वर्ष की रेशमा Gingko Bioworks की सह-संस्‍थापक हैं, जिनकी नेट वर्थ 220 मिलियन डॉलर यानि तकरीबन 17 अरब, 58 करोड़ रुपए है. Gingko Bioworks एक अमेरिकन बायोटेक कंपनी है, जिसकी शुरुआत 2009 में हुई थी.


Edited by Manisha Pandey