केवल सुपरस्टारों का नहीं रहा भारतीय सिनेमा : नवाज़ुद्दीन
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का मानना है कि भारतीय फिल्म उद्योग में आमूलचूल परिवर्तन आया है और यह अब सुपरस्टारों के दायरे से बाहर निकल चुका है।
नवाजुद्दीन ने पीटीआई भाषा से कहा कि समय बदला है। आज फिल्म निर्माण का तरीका बहुत अलग है। भारतीय सिनेमा अब केवल सुपरस्टारों के बारे में नहीं है। अच्छे अभिनेताओं को अच्छे किरदार और अवसर मिल रहे हैं।
वर्तमान में चल रहे इंडिया किड्स फैशन वीक में 42 वर्षीय अभिनेता रैंप पर उतरे और कहा कि वह शुरू में थोड़े घबराये हुए थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बच्चों के साथ इस शो में खूब लुत्फ उठाया। उन्होंने साथ ही कहा कि अगली बार इस तरह के शो में वह अपनी बेटी के साथ शामिल होंगे। (पीटीआई)