रात भर सड़क पर खड़े रहे नोटों से भरे दो ट्रक
भारतीय रिजर्व बैंक के लिए नकदी लेकर जा रहे, नोटों से भरे दो ट्रक तमिलनाडू के करूर के पास रात भर सड़क पर खड़े रहे और पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की सांस अटकी रही।
दरअसल दो ट्रक रिज़र्व बैंक की नक़दी लेकर जा रहे थे। एक ट्रक (कंटेनर) कल रात तकनीकी गड़बड़ी के चलते अरावाकुरिचि में खराब हो गया। इसके बाद उसके साथ चल रहे ट्रक को भी राजमार्ग पर रोक दिया गया। ये ट्रक मैसूर से तिरूवनंतपुरम जा रहे थे।
पुलिस अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि मुदैर से कलपुर्जे आने के बाद ट्रक ठीक हुआ और इन्हें आगे रवाना कर दिया गया।
अधिकारी ने यह तो नहीं बताया कि इन ट्रकों में कितनी नक़दी थी, लेकिन इनमें बड़ी राशि होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इन ट्रकों के साथ बाकायदा सीआरएफपी का जाब्ता व एस्कार्ट एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्था थी। (पीटीआई)