योरस्टोरी के सालाना कार्यक्रम टेकस्पार्क्स-2017 की झलकियां
बेंगलुरु में आयोजित हो रहे योरस्टोरी के सालाना कार्यक्रम टेकस्पार्क्स की हलचल और हाईलाइट्स को दिखाने के लिए कुछ तस्वीरें आप सबके साथ शेयर की जा रही हैं। इन फोटोज में योरस्टोरी की एनुअल स्टार्टअप मीट में स्टार्ट अप एग्जिबिशन को देखा जा सकता है।
टेकस्पार्क्स भारत का सबसे ज्यादा पॉप्युलर स्टार्टअप कॉन्फ्रेंस है जिसका आयोजन योरस्टोरी की तरफ से किया जाता है। इस बार आयोजित हो रहे टेक्सपार्क्स की थीम है 'मेक इट मैटर'. जिसका उद्देश्य ये है कि स्टार्टअप न केवल सस्टेनेबल बनें बल्कि अपने क्षेत्र में प्रभाव भी उत्पन्न करें। इस फोटो फीचर में यह भी दिखाने की कोशिश की गई है ये स्टार्ट अप कैसे देश की आजादी के 70 सालों को एक नया आकार दे रहे हैं।
इस फोटो शेकेस में हम टेकस्पार्क्स-2017 में सबसे ज्यादा चर्चित स्टार्टअप्स की तस्वीरें दिखा रहे हैं। इनमें, अर्बन लैडर, लाइव वीआर, यूनोकॉइन, लीनगियर्स, स्मूडीज, 48ईस्ट, योगा बार, ड्रिंकिंग गॉडनेस और भी कई सारे स्टार्टअप शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: योरस्टोरी के कार्यक्रम में नीति आयोग के चेयरमैन ने कहा, ग्लोबल ग्रोथ के लिए इस्तेमाल करें घरेलू बाजार को