नि:शक्तजन बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ का सामर्थ्य स्कूल
Tuesday September 04, 2018 , 1 min Read
दिव्यांग बच्चों की अच्छी परवरिश और पढ़ाई के लिए राजनांदगांव में सामर्थ्य स्कूल की स्थापना की गई है। यहां बच्चों को पढ़ाने के लिए ऑडियो विजुअल माध्यम का इस्तेमाल किया जाता है और ब्रेल कंप्यूटर सहित इससे जुड़े सारे उपकरण इस छात्रावास में उपलब्ध हैं। इस बाधारहित विद्यालय परिसर का निर्माण 4 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से किया गया है। इस विद्यालय के लिए पावर ग्रिड कॉर्पाेरेशन ऑफ इंडिया ने कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) मद से 3 करोड़ रूपए और समाज कल्याण विभाग ने एक करोड़ रूपए की सहायता की है।
"ऐसी रोचक और ज़रूरी वाडियोज़ देखने के लिए जायें Chhattisgarh.yourstory.com पर भी..."