जयपुर को ‘वंडर सिटी’ बनाना वसुंधरा राजे का ख़्वाब
टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने कहा कि मुख्यमंत्री राजे के नेतृत्व में राज्य की जीडीपी 14 प्रतिशत तक पहुंच गई है। राजस्थान के विकास में टाटा ग्रुप अपनी भूमिका निभायेगा और द्रव्यवती नदी परियोजना का काम तय समय से पहले पूरा होगा और यह परियोजना देश में माडल बनेगी।
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज कहा कि 2018 तक जयपुर ‘वर्ल्ड क्लास’ ही नहीं बल्कि ‘वंडर सिटी’ का रूप ले लेगा। उन्होंने 2 हजार 229 करोड की 14 परियोजनाओं का शिलायान्यास किया।
जयपुर के बिडला सभागार में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि सरकार राजस्थान को एक स्वच्छ और चमकता प्रदेश बनाने की दिशा में काम कर रही है।
उन्होंने द्रव्यवती नदी कायाकल्प सहित 14 विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। 47 किलोमीटर लम्बी द्रव्यवती नदी जो पिछले 100 सालों में नाले के रूप में तब्दील हो गई है उसे टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड, जेडीए और शंघाई अरबन कन्सट्रेक्शन ग्रुप मिलकर 1676 करोड रूपये की लागत से नया रूप देंगे, जिसमें 16 हजार पौधे के रोपण के साथ 65 हजार वर्ग मीटर हरित क्षेत्र का विकास किया जायेगा।
राजे ने कहा कि द्रव्यवती नदी किसी जमाने में जयपुर के लिये वरदान थी और सबकी प्यास बुझाती थी, वह आग मैली हो गई है। सरकार ने अब इस प्राचीन नदी को फिर से नया जीवन देने और खोया वैभव लौटने की पहल की है। उन्होंने कहा कि 2018 तक जयपुर ‘वर्ल्ड क्लास सिटी’ ही नहीं बल्कि ‘वंडर सिटी’ का रूप ले लेगा।
टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने कहा कि मुख्यमंत्री राजे के नेतृत्व में राज्य की जीडीपी 14 प्रतिशत तक पहुंच गई है। राजस्थान के विकास में टाटा ग्रुप अपनी भूमिका निभायेगा और द्रव्यवती नदी परियोजना का काम तय समय से पहले पूरा होगा और यह परियोजना देश में माडल बनेगी।
उन्होंने कहा कि जल प्रदूषण देश के कई शहरों में एक प्रमुख समस्या है और जयपुर की यह परियोजना इस नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एलआईसी भवन से सोडाला तक एलिवेटेड रोड, सीतापुरा, दातंली, तथा जाहोता आरओबी, इंजिनियरिंग स्टाफ ट्रेनिंग इंस्टीटयूट, 100 पार्को का विकास, गलता घाटी वानिकी परियोजना, सिल्वन पार्क फेज 2 समेत अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
राजे ने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर पूरे जयपुर शहर की व्यापक सफाई की जायेगी और शहर वासियों को आगे बढकर इसमें सहयोग करना चाहिए।-पीटीआई