विराट जैसी आक्रामक शैली को कायम रखेंगी साइना
भारत की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने आक्रामक खेल से काफी हैरान हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि वह खेलने की अपनी आक्रामक शैली को कायम रखेंगी जिसकी बदौलत उन्हें आस्ट्रेलिया सुपर सीरीज चैम्पियनशिप जीतने में सफलता मिली।
अपने ट्विटर अकाउंट में जिक्र करने के साथ ही साइना ने अपनी आक्रामक शैली का श्रेय विराट कोहली के हालिया प्रदर्शन को दिया। साइना ने यहांँ प्रेस कांफ्रेस में पत्रकारों से कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया में, मैं खुद को और आक्रामक खेलते देखकर हैरान हो गयी थी। मैं लंबे समय से ऐसा नहीं कर रही थी। लेकिन वहाँ, मैंने काफी आक्रामक खेल दिखाया। मैं बहुत आक्रामक थी और मैंने यही सीखा। मुझे उम्मीद है कि भविष्य के मैचों में भी मैं यही चीज जारी रखूंगी। ’’
भारत के टेस्ट कप्तान कोहली का उदाहरण पेश करते हुए साइना ने कहा, ‘‘सभी खिलाड़ी, अगर आप बैडमिंटन में देखो तो कैरोलिना मारिन, उसका खेल काफी आक्रामक है। मैं यही आक्रामकता हासिल करना चाहूंगी जो विराट कोहली अपनाते हैं। वह इन दिनों काफी अच्छा खेल रहे है। प्रत्येक मैच में वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह मैदान पर काफी आक्रामक हैं, इसलिये आप जितने आक्रामक होते हो, उतना ही अच्छा प्रदर्शन करते हो। ’’
साइना ने कहा, ‘‘इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिलता है, कोर्ट पर मूव करने में काफी तेजी मिलती है। ’’ साइना की यह जीत एक साल से ज्यादा अंतराल के बाद मिली है जिससे यह स्टार खिलाड़ी काफी खुश है। (पीटीआई)