जीएसटी ने रुपये को किया मज़बूत, सेंसेक्स में उतार चढ़ाव
रुपया राज्य सभा में कल ऐतिहासिक जीएसटी विधेयक के पारित होने के बाद आज विदेशी मुद्रा बाजार में डालर के मुकाबले 12 पैसे की मज़बूती के साथ 66.87 पर पहुंच गया।
राज्य सभा ने स्वतंत्रता के बाद से अब तक के इस सबसे बड़े सुधार के तहत राष्ट्रीय बिक्री कर या वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को मंजूरी दी। जीएसटी में राज्यों में लगने वाले विभिन्न किस्म के कर और स्थानीय कर एकीकृत मूल्यवर्धित कर प्रणाली में समाहित हो जाएंगे जिससे भारत विश्व का सबसे बड़ा एकल बाजार बन जाएगा।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने इसके अलावा अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डालर में नरमी, निर्यातकों तथा बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली और इक्विटी बाजार में शुरआती तेजी से भी रुपए को मदद मिली।
रुपया कल 26 पैसे गिरकर 66.99 पर बंद हुआ था। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में 224.40 या 0.81 प्रतिशत चढ़कर 27,921.91 पर चल रहा था।
सेंसेक्स में शुरआत में 200 अंक की तेजी के बाद अब गिरावट का रख
मुंबई, चार अगस्त :भाषा: राज्य सभा में कल ऐतिहासिक जीएसटी विधेयक पारित होने के बाद अनिश्चितता का संकेत देते हुए भारी उतार-चढ़ाव भरे सत्र में बंबई शेयर शेयर का सूचकांक आज के शुरआती कारोबार के दौरान 224 अंक से अधिक चढ़ने के बाद 60 अंक से अधिक टूटा।
टिकाउ उपभोक्ता उत्पादों, तेल एवं गैस, बैंकिंग, एफएमसीजी, सूचना प्रौद्योगिकी खंड के शेयरों में आई बिकवाली से मुख्य सूचकांकों में गिरावट दर्ज हुई।
सूचकांक 27,899.88 पर खुला और चढ़कर 27,921.91 पर पहुंच गया लेकिन बाद में यह 64.40 अंक या 0.36 प्रतिशत गिरकर 27,633.11 पर आ गया। सूचकांक में पिछले चार सत्रों में 511.09 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी।
निफ्टी भी शुरआत में 8,601.40 पर पहुंचने के बाद 25.35 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 8,519.50 पर आ गया। -पीटीआई