यदि ठेका 5,000 रपये से अधिक का है, तो ई-भुगतान करेंगे सभी सरकारी विभाग

यदि ठेका 5,000 रपये से अधिक का है, तो ई-भुगतान करेंगे सभी सरकारी विभाग

Monday December 05, 2016,

1 min Read

वित्त मंत्रालय ने सभी सरकारी विभागों को निर्देश दिया है कि यदि आपूर्तिकर्ताओं, ठेकेदारों या संस्थानों का आर्डर का मूल्य 5,000 रपये से अधिक है, तो वे इसका इलेक्ट्रानिक भुगतान करें। सरकारी भुगतान के पूर्ण डिजिटलीकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मंत्रालय ने इस तरह के भुगतान की सीमा को 10,000 रपये से 5,000 रपये कर दिया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘वित्त मंत्रालय ने भारत सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों को निर्देश दिया है कि सभी आपूर्तिकर्ताओं, ठेकेदारों तथा रिण देने वाले संस्थानांे का भुगतान यदि 5,000 रपये से अधिक है, तो इसकी अदायगी ई-भुगतान से की जाए।’’ गत 8 नवंबर को 500 और 1,000 रपये के नोट बंद करने की घोषणा के बाद से सरकार ने डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन के लिए कई उपाय किए हैं।

image


    Share on
    close