राजस्थान में पहला स्टार्टअप महोत्सव
पीटीआई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टार्टअप योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम तेज़ी से हो रहा है। इसी का परिणाम है कि राजस्थान में पहला स्टार्टअप महोत्सव शुरु हो रहा है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राज्य के पहले स्टार्टअप महोत्सव राजस्थान स्टार्टअप फेस्ट का उद्घाटन 9 अक्टूबर को कर रही हैं ।
राज्य की प्रमुख सचिव, उद्योग एवं रीको की प्रबंध निदेशक वीनू गुप्ता ने बताया कि यह दो दिवसीय फेस्ट राष्ट्रीय स्तर का है और इसमें करीब 500 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। जिनमें 100 स्टार्ट-अप्स उद्यम, 20 एंजेल निवेशक एवं उद्यम पूंजी लगाने वाले, 30 मार्गदर्शक और स्टार्ट-अप्स कोच और 50 वक्ता हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने उम्मीद जताई की इस आयोजन के माध्यम से प्रदेश में इंटरनेट, हार्डवेयर, मोबाइल, सामाजिक विचार एवं प्रोद्योगिकी जैसे क्षेत्रों के स्टार्टअप उपक्रमों को मार्गदर्शन, पोषण और गति प्रदान की जा सकेगी।