ई-कामर्स कंपनियों के खिलाफ शिकायत की शिकायत
व्यापारियों के प्रमुख संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स :कैट: ने प्रमुख ई-रिटेलर्स अमेजन, फ्लिपकार्ट तथा स्नैपडील के खिलाफ मनमाने तरीके से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश :एफडीआई: नियमों के उल्लंघन की शिकायत औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के पास दर्ज कराई है।
कैट ने एक बयान में कहा कि अमेजन, फ्लिपकार्ट तथा स्नैपडील के खिलाफ सरकार की ई-कामर्स नीति में एफडीआई नियमों के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई गई है। इस बारे में संपर्क करने पर स्नैपडील ने टिप्पणी से इनकार किया। अमेजन और फ्लिपकार्ट ने इस बारे में भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं दिया।
कैट ने कहा कि पिछले तीन दिन के दौरान इन कंपनियों ने मीडिया में बड़े विज्ञापन देकर अपने प्लेटफार्म पर बिक्री की घोषणा की है जो ई-कामर्स क्षेत्र में एफडीआई नियमों का उल्लंघन है।- पीटीआई