टाटा पावर करेगी वेलस्पन की नवीकरणीय उर्जा इकाई का अधिग्रहण
टाटा पावर ने कहा कि वह वेलस्पन एनर्जी की अनुषंगी वेलस्पन रीन्यूएबल एनर्जी प्राइवेज लिमिटेड(डब्ल्यूआरईपीएल) का अघोषित राशि में अधिग्रहण करेगी।
टाटा पावर ने कल एक बयान में कहा कि टाटा पावर की अनुषंगी टाटा पावर रीन्यूएबल एनर्जी (टीपीआरईएल) शेयर खरीद समझौते के जरिए डब्ल्यूआरईपीएल का अधिग्रहण करेगी।
कंपनी ने कहा, ‘‘टाटा पावर की अनुषंगी टीपीआरईएल ने डब्ल्यूआरईपीएल के अधिग्रहण के लिए के अधिग्रहण के लिए शेयर खरीद समझौता किया है।’’ यह भारत में नवीकरणीय क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा सौदा है। डब्ल्यूआरईपीएल का देश में नवीकरणीय उर्जा खंड में बड़ा कारोबार है और वह 10 राज्यों में परिचालन करती है।
बाजार सूत्रों ने बताया कि इस सौदे का आकार 6,000 से 7,000 करोड़ रुपए के बीच हो सकता है। (पीटीआई)