ओड़िशा का बारापीठा बना पहला सौर ऊर्जा गांव
पीटीआई
ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर के आंचलिक क्षेत्र में स्थित गांव बारापीठा राज्य का पहला सौर ऊर्जा गांव बन गया।
नाल्को के सीएमडी टी.के. चंद ने यहां सौर ऊर्जा इकाई का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘ आज हरित ऊर्जा सुखिर्यों में है। इस अनूठी पहल के पीछे की दूरदर्शिता घरों में गैर-पारंपरिक उर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है।’’ इस परियोजना को नाल्को, इको और जैक्सन सोलर ने सहयोग किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘ नाल्को की तरफ से मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि हमारी कंपनी पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहित करना एवं इस तरह के अनूठे उपायों को सहयोग करना जारी रखेगी।’’