डर का सामना करें और साहसी होकर जियें : राधिका आप्टे
पीटीआई
बॉलीवुड अदाकारा राधिका आप्टे का मानना है कि सेलिब्रेटी होना आसान बात नहीं है क्योंकि एक अदाकार को हर दिन नयी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अदाकारा ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि कलाकार को लगातार आगे बढ़ते रहना चाहिए और किसी भी ‘‘कठिनाई’’ में नहीं फंसना चाहिए।राधिका ने एक बयान में कहा,
‘‘किसी के लिए भी यह महत्वपूर्ण है कि अपने डर का सामना करें और साहसी होकर जियें। अदाकार के तौर पर हर दिन हमें कई समस्याओं का सामना करना होता है और हममें से कोई भी कठिनाई में नहीं घिरना चाहता, लेकिन इसकी बजाए हम चाहते हैं उनसे लड़ें और बढ़ते रहें।’’
30 वर्षीय अदाकारा राधिका आपटे एमटीवी पर गर्ल्स ऑन टॉप में नजर आएंगी जिसमें वह ‘डर’ गाने पर प्रस्तुति देंगी। राधिका ‘फोबिया’ मूवी में भी नजर आएंगी।’