9 साल की बच्ची ने बर्थडे के पैसों से 30 सीसीटीवी कैमरे खरीदकर पुलिस को किया दान
आज के वक्त में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे बेहद महत्वपूर्ण हो गए हैं। इससे क्राइम और छेड़खानी जैसी वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को आसानी से पकड़ा जा सकता है। चेन्नई में रहने वाली 9 सील कू श्रीहिता कोो जब यह पता चला तो उसने अपने नाम जमा किए हुए 1.5 लाख रुपयों से सीसीटीवी कैमरे खरीदवाकर पुलिस को दान कर दिया। तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली श्रीहिता के पिता का ऑफिस चेन्नई पुलिस के ऑफिस के पास में ही है जहां पर एक मीटिंग आयोजित हुई थी। इस मीटिंग में श्रीहिता ने भी हिस्सा लिया था।
श्रीहिता को जब कैमरे की महत्ता के बारे में पुलिस से पता चला तो उसने अपने पिता से कहा कि वे बर्थडे के लिए बचाए गए पैसों से सीसीटीवी कैमरे खरीदकर पुलिस को दान कर दें। चेन्नई के असिस्टैंट पुलिस कमिश्नर एच कृष्णमूर्ति ने द हिंदू से बात करते हुए कहा, 'मैं सत्यनारायण से सीसीटीवी के बारे में बात कर रहा था। उन्होंने इस बारे में घर पर जाकर चर्चा की। उनकी 9 साल की बेटी जो पुडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी को अपना आदर्श मानती है, उसने मुझसे बात की और अपने बर्थडे के लिए जुटाए गए पैसों से सीसीटीवी खरीदने की बात कही। वे इन पैसों से कुछ अच्छा काम करना चाहती थी।'
इस नेक काम के लिए श्रीहिता को चेन्नई के पुलिस कमिश्नर एके विश्वनाथन ने सीसीटीवी कैमरों के उद्घाटन के वक्त सम्मानित किया। आपको बता दें कि चेन्नई पुलिस 'थर्ड आई' नाम से एक प्रॉजेक्ट चला रही है जिसके तहत पूरे शहर में हर 50 मीटर के दायरे में एक सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। इस प्रॉजेक्ट की लागत लगभग 70 करोड़ रुपये है।
एच कृष्णमूर्ति ने बताया, 'इस प्रॉजेक्ट के जरिए हम आपराधिक मामलों को जल्दी से हल कर सकेंगे। पहले हमें संदेहास्पद व्यक्तियों को पकड़कर उनसे पूछताछ करनी पड़ती थी जिसमें काफी सारा समय नष्ट होता था। लेकिन अब हम कैमरों के जरिए काफी कम वक्त में ही अपराधियों को पकड़ सकते हैं।'
यह भी पढ़ें: नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड: अब सिर्फ एक कार्ड से करिए पूरे देश में सफर