काजोल की कमी हर फिल्म में खलती है- शाहरूख
निजी जिंदगी की दोस्ती को बड़े पर्दे पर शानदार केमिस्ट्री में रूप देने वाली काजोल और शाहरूख की जोड़ी एक बार फिर धूम मचाने को तैयार है। ‘दिलवाले’ में काजोल के साथ पांच साल बाद काम कर रहे शाहरूख का कहना है कि उन्हें काजोल की कमी हर फिल्म में खलती है। काजोल और शाहरूख अभी तक कई हिट फिल्में दे चुके हैं।
शाहरूख ने हाल ही में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ के 20 साल पुरे करने का जश्न मनाया है। उनका कहना है कि काजोल और उनका रोहित शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाले’ में एकसाथ काम करना एक संयोग है।
शाहरूख ने फिल्म के सेट बातचीत में कहा,
‘‘ मुझे काजोल की कमी हर फिल्म में खलती है। इस फिल्म के लिए हमने 150 दिन साथ बिताए हैं। इसके लिए उन्हें अपने बच्चों के से भी दूर रहना पड़ा। जो कि एक अभिभावक के तौर पर एक बहुत बड़ा बलिदान है। हम हमेशा बहुत सारी फिल्में करने और पैसा कमाने के लिए बेताब रहते हैं पर काजोल ऐसी नहीं है। वह इन सब चीजों की परवाह नहीं करती। उन्होंने हमारी फिल्म के लिए समय दिया..इसके लिए हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं।"
शाहरुख खान ने ये भी कहा, ‘‘ काजोल तकनीकी चीजों में नहीं पड़ती पर वह एक ईमानदार अभिनेत्री हैं। जो उनकी सबसे बड़ी विशेषता है। ’’ 41 वर्षीय काजोल ने कहा कि फिल्म में काम करने का सबसे बड़ी वजह थी कि वह शाहरूख और फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ सहज महसूस करती हैं ।
काजोल ने कहा ,
‘‘मैं कुछ ऐसा करना चाहती थी जो अलग हटकर हो । जो मैंने पहले नहीं किया हो । मुझे ‘दिलवाले ’ में अपनी भूमिका पसंद आयी । शाहरूख और रोहित के साथ यह सहज था। मैं उन्हें बता सकती थी जब कुछ नहीं हो पा रहा होता। वहां संवाद था। ’’
पिछले 20 बरसों में बेहतरी के लिए उनमें आए बदलाव के बारे में पूछने पर काजोल ने कहा, ‘‘ उम्मीद है कि हम बदले हैं..हम बेहतर कलाकार और बेहतर व्यक्ति बने हैं। मैंने हमेशा ही कहा है कि शाहरूख आज के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। उनके साथ काम करना बेहद खुशी की बात है और सीखने का भी मौका मिलता है। ’’