तन्हा-तन्हा यहाँ पे जीना...

तन्हा-तन्हा यहाँ पे जीना...

Tuesday June 07, 2016,

1 min Read

गायिका लेडी गागा का मानना है कि भले ही उनकी जिंदगी चमक दमक और ग्लैमर से भरी हो लेकिन इससे मिली शोहरत इंसान को ‘तन्हा’ कर देती है।

ईटी ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार ‘पोकर फेस’ जैसे हिट गाने को जन्म देने वाली 30वर्षीय पॉप स्टार कहती हैं कि यदि वह गायिका बनकर इतनी प्रसिद्ध नहीं होतीं तो भी वह कुछ न कुछ रचनात्मक ही करती।

गागा ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि प्रसिद्धि प्राप्त करने के अलावा कोई और दूसरी चीज है, जिससे व्यक्ति ‘तन्हा’ पड़ जाता है। यह लगभग असंभव है कि लोग मेरे करियर और मेरे द्वारा की गयी चीजों को देखें और कहें, ‘ओह, वह शोहरत नहीं चाहती थी.. निश्चित तौर पर वह ख्याति प्राप्त करना चाहती थी,।’’ (पीटीआई)

    Share on
    close
    Daily Capsule
    Freshworks' back-to-office call
    Read the full story