मर्सिडीज बेंज S63 AMG दिल्ली में पेश, कीमत 1.3 करोड़
दिल्ली में S63 AMG की कीमत एक्स शोरूम 1.3 करोड़ रुपएएएमजी क्लास में सी 63 एस 10वां माडल है
पीटीआई
बड़ी गाड़ियां और रफ्तार से प्यार करने वालों के लिए खुशखबरी। जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने दिल्ली में एएमजी 63 एस पेश की। दिल्ली में इसकी कीमत :एक्स शोरूम: 1.3 करोड़ रुपये है।
एएमजी क्लास में सी 63 एस 10वां माडल है जिसे मर्सिडीज बेंज ने पेश किया है। यह 4.0 लीटर वी8 बाई-टरबो इंजन से लैस है।
मर्सिडीज बेंज ने एक बयान में कहा कि स्पोर्ट्स कार पूर्व माडलों के मुकाबले 32 प्रतिशत कम ईंधन की खपत करती है और लगभग चार सेकेंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार से फर्राटा भरने लगती है।