इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खेल प्रेमी T.20 श्रृंखला की हिंदी में कमेंट्री सुन पाएंगे
By योरस्टोरी टीम हिन्दी
January 25, 2016, Updated on : Thu Sep 05 2019 07:18:13 GMT+0000
January 25, 2016, Updated on : Thu Sep 05 2019 07:18:13 GMT+0000

- +0
Share on
- +0
Share on
Share on
इतिहास में पहली बार आस्ट्रेलिया के खेल प्रेमी भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 26 जनवरी से शुरू हो रही टी.20 क्रिकेट श्रृंखला का सीधा प्रसारण हिंदी में सुन सकेंगे।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक बयान ने बताया,
‘‘ भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यहां होने वाली केएफसी टी.20 श्रृंखला का सीधा प्रसारण सीए लाइव एप और क्रिकेट डाट काम डाट एयू के जरिये किया जाएगा । क्रिकेट आस्ट्रेलिया और इंडियन लिंक मीडिया ग्रुप का हाल ही में करार हुआ है । ’’
आस्ट्रेलिया के क्रिकेट प्रसारण के 80 साल इतिहास में यह पहला मौका होगा जब हिंदी कमेंट्री का इस तरह से प्रसारण किया जा रहा है ।
बयान के अनुसार आस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय की संख्या में बढोतरी होने के कारण इस प्रसारण का फैसला किया गया है ।
- +0
Share on
- +0
Share on
Share on