पेट्रोल, डीजल पर मिलेगी 0.75 प्रतिशत की छूट
यदि भुगतान डिजिटल मोड में किया जाता है, तो पेट्रोल, डीजल की खरीदारी पर 0.75 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के पेट्रोल पंप से पेट्रोल, डीजल खरीदने के बाद डिजिटल तरीके से उसका भुगतान करने पर 0.75 प्रतिशत की छूट आज मध्यरात्रि से मिलने लगेगी। पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने कहा है, कि पेट्रोल डिजल पर 0.75 प्रतिशत की रियायत आज मध्यरात्रि से मिलनी शुरू हो जायेगी।
छूट राशि ‘कैश बैंक’ के रूप में दी जायेगी और इसे सौदा होने के तीन दिन में ग्राहक के खाते में पहुंचा दिया जायेगा।
सरकार ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये क्रेडिट, डेबिट, ई-वालेट और मोबाइल वॉलेट से पेट्रोल, डीजल खरीदने पर 0.75 प्रतिशत की रियायत देने की घोषणा की है। इससे दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल पर 49 पैसे और डीजल पर 41 पैसे लीटर की छूट मिलेगी।
दिल्ली में इस समय पेट्रोल का दाम 66.10 रुपये लीटर और डीजल का 54.57 रुपये लीटर है।
इंडियन ऑयल कापरेरेशन ने जारी वक्तव्य में कहा है, कि ‘दी जाने वाली छूट पेट्रोल, डीजल खरीदने के बाद कैश बैक के रूप में ग्राहक के खाते में अधिक से अधिक तीन कारोबारी दिनों में डाल दी जायेगी।’ वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले सप्ताह ऑनलाइन भुगतान को प्रोत्साहन देने के लिये पेट्रोल, डीजल के अलावा बीमा प्रीमियम का भुगतान करने, रेल टिकट खरीदने और राजमार्गों पर टोल शुल्क देने के लिये डिजिटल तरीके से भुगतान करने पर कुछ रियायतों की घोषणा की है।