कर्नाटक में पेप्सिको, बायोकॉन और मान्यता प्रमोटर्स की परियोजनाओं में होंगे 8000 रोज़गार के अवसर

- +0
Share on
- +0
Share on
Share on
कर्नाटक सरकार ने आज तीन परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की जिससे राज्य में कुल 2,211 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इनमें पेप्सिको इंडिया और बायोकॉन की परियोजनाएं भी शामिल हैं।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि जैवप्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन का इंजेक्शन से दी जाने वाली दवाओं समेत विभिन्न प्रकार की दवाओं के विनिर्माण के लिए 1,060 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव है। इससे करीब 750 लोगों को रोजगार मिलेगा।

इसके अलावा पेप्सिको इंडिया होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड मैसूरू जिले में 590 करोड़ रपये की लागत से एक पेय एवं खाद्य पदार्थ बनाने की इकाई स्थापित करेगी जिससे 900 लोगों को रोजगार मिलेगा।
इसके इलावा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई बैठक में मान्यता प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड को 561 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश से विस्तार करने की अनुमति भी दे दी गई है जिससे 7,170 अतिरिक्त लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। (पीटीआई)
- +0
Share on
- +0
Share on
Share on