हरिवंश राय बच्चन के नाम पर रखा गया पोलैंड में एक चौराहे का नाम, भावुक हुए मेगास्टार अमिताभ बच्चन
पोलैंड के व्रोकलॉ शहर में एक चौराहे का नाम हरिवंश राय बच्चन के नाम पर रखा गया है। अमिताभ को जब यह पता चला तो वह भावुक हो गए।
मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह रोमांचित हैं कि पोलैंड के व्रोकला शहर ने उनके स्वर्गीय पिता और प्रतिष्ठित कवि, हरिवंश राय बच्चन के नाम पर एक चौक का नाम रखा है। 78 वर्षीय अभिनेता ने रइंस्टाग्राम पर हरिवंश राय बच्चन के नाम के साथ एक साइनबोर्ड की तस्वीर पोस्ट की। अमिताभ बच्चन ने कहा कि उनके पिता के सम्मान के बारे में जानना दशहरे पर एक "आशीर्वाद" था।
उन्होंने लिखा,
"व्रोकला शहर की सिटी काउंसिल, पोलैंड ने मेरे पिता के बाद एक वर्ग का नाम तय किया है। इससे ज्यादा दशहरा पर कोई आशीर्वाद नहीं हो सकता था।"
साथ ही उन्होंने तस्वीर पर कैप्शन में लिखा,
"भारत और व्रोकला में भारतीय समुदाय के लिए यह अत्यधिक गर्व का क्षण। जय हिंद।"
अमिताभ ने ट्वीट किया,
'प्रबिसि नगर कीजे सब काजा। हृदयं राखि कोसलपुर राजा।' रामचरितमानस, सुंदर कांड। भावार्थ, अयोध्यापुरी के राजा श्री रघुनाथजी को हृदय में रखे हुए नगर में प्रवेश करके सब काम कीजिए। व्रोकलॉ, पोलैंड के सिटी काउंसिल ने एक चौराहे का नाम मेरे पिता के नाम पर रखने का फैसला लिया है।'
सोशल मीडिय पर अपनी बात कहते हुए अमिताभ लिखते हैं,
‘यूरोप के सबसे पुराने चर्चों में से एक पोलैंड में बाबूजी के लिए प्रार्थना हुई। दिल छूने और भावुक करने वाला लम्हा है। उनकी आत्मा को जरूर शांति मिलेगी। इस सम्मान के लिए शुक्रिया।'
जब पोलैंड में यह कार्यक्रम किया गया उस वक्त अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म चेहरे की शूटिंग वहां कर रहे थे।
गौरतलब है कि इसी साल जुलाई में व्रोकला विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपनी लोकप्रिय कविता 'मधुशाला' का पाठ करके दिग्गज हिंदी कवि को श्रद्धांजलि दी थी।
2019 में, अमिताभ बच्चन ने पोलैंड का दौरा किया जहां उनके पिता को देश के सबसे पुराने चर्चों में से एक में सम्मानित किया गया था। 20 वीं शताब्दी के प्रारंभिक कविता साहित्य आंदोलन के कवि हरिवंश राय बच्चन को 1976 में हिंदी साहित्य की सेवा के लिए पद्म भूषण मिला था और साल 2003 में उनका निधन हो गया। अमिताभ बच्चन अपने पिता से कितनी गहराई से जुड़े हैं, यह सोशल मीडिया के माध्यम से समय समय पर देखने को मिलता रहता है।
(साभार : PTI)