रेलकर्मियों के यूनिफार्म की थीम में भारत गौरव, स्वर्णिम दौर की मुद्रा तथा नवाबों की विरासत
फैशन डिज़ाइनर रितु बेरी ने रेलकर्मियों के यूनिफार्म के डिजाइन के लिए भारतीय संस्कृति और मूल्यों पर आधारित चार थीम की पेशकश की। रेल मंत्रालय ने रितु बेरी को रेलकर्मियों के लिए नये यूनिफार्म डिजाइन करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
मंत्रालय ने आज कहा कि नये यूनिफार्म का उद्देश्य रेलकर्मियों में गौरव की भावना जगाना है।
बेरी ने जो पहली थीम की पेशकश की है वह आदिवासी कला से संबंधित भारत के मूल्यों पर आधारित है। दूसरी विषय-वस्तु देश के ‘स्वर्णिम दौर’ के सिक्के और मुद्रा पर आधारित है जबकि तीसरी, नवाबों की विरासत पर आधारित है।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु की योजना अब यूनियन सहित हितधारकों से परामर्श करने की है।