आप ने शेयर की 'छोटे मफ़लरमैन' की तस्वीर, लोग बोले- ये सीएम बनेगा
आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इस छोटे 'मफ़लरमैन' की तस्वीर शेयर की है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
दिल्ली के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने किए लिए रास्ता साफ कर लिया है। लोग आप की जीत पर पार्टी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बधाई दे रहे हैं, लेकिन इस बार एक छोटा मफ़लरमैन भी लोगों का दिल जीत रहा है।
आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक बच्चे की तस्वीर पोस्ट की है, जिसने पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल से मिलता हुआ रूप धारण किया हुआ है। यह बच्चा सिर पर मफ़लर के साथ ही पार्टी की टोपी लगाए हुए हैं। आम आदमी पार्टी ने ट्वीटर पर इस तस्वीर को कैप्शन दिया है ‘मफ़लरमैन’।
ट्वीटर पर इस तस्वीर को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। पार्टी के इस ट्वीट को 2 हज़ार से अधिक रीट्वीट और 16 हज़ार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
लोग ट्वीट पर कमेन्ट करते हुए लिख रहे हैं, “यह एक दिन मुख्यमंत्री बनेगा।” वहीं कुछ लोग इस तस्वीर को ‘खूबसूरत’ और ‘क्यूट’ बता रहे हैं।